Jio को भी मात देगी DataWind, महज 17 रूपये में देगी इंटरनेट

0
731

गैजेट्स डेस्क: रिलायंस जियो ने कुछ ही महीनों के अंदर अन्य टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है। लेकिन इन सब के बीच 1 अप्रैल से जियो अपनी सेवाओं के लिए यूजर्स से पैसे लेना शुरू करेंगा । ऐसे में अन्य कंपनियां जियो के ग्राहको को लुभाने के लिए कम कीमत पर डेटा और अन्य फ्री ऑफर लेकर आई है। जिसमें से एक है मात्र 17 रूपये हर महीने डेटा पाने की।

दरअसल, कनाडा की मोबाइल हैंडसेट मेकर कंपनी डेटाविंड 200 रुपये में साल भर के लिए इंटरनेट डेटा का प्लान पेश करने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी की अपने दूरसंचार सेवा कारोबार में 100 करोड़ रुपये के निवेश की योजना की है, जिसे वह लाइसेंस मिलने के बाद पहले छह महीनों में निवेश करेगी। सस्ते स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए जानी जाने वाली कंपनी डेटाविंज ने देश में नेटवर्क सर्विस प्रोवआइडर बनने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। यह लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी डेटा सर्विसेज और टेलीनेटवर्क सर्विसेज की पेशकश कर सकेगी।

हालांकि यह कंपनी भारत में अपनी सेवा किसी मौजूदा टेलिकॉम कंपनी के साथ पार्टनरशिपिंग के साथ ही दे सकेगी। फिलहाल इसका अनुमान लगाया जा रहा है।

कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा, ‘एक महीने के भीतर हमें लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। डेटाविंड कारोबार शुरू करने के लिए पहले छह महीने में 100 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी का ज्यादा ध्यान डेटा सर्विस पर होगा।’ (गैजेट्स की अन्य खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए)

उन्होंने कहा कि हम 20 रुपये महीना या उससे कम कीमत पर ये सेवा देंगे। जियो का जिक्र करते हुए तुली ने कहा, ‘जियो का 300 रुपये का प्लान केवल उनके लिए बेहतर है, जो हर माह 1,000-1,500 रुपये खर्च कर सकते हैं। ऐसे लोगों की संख्या केवल 30 करोड़ है बाकी की जनता हर महीने मात्र 90 रुपये खर्च करती है और उनके लिए यह सस्ता नहीं है। तुली ने कहा, एक साल का इंटरनेट 200 रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए।’

इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)