मेटों द्वारा परेशान करने व रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

0
74

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत कोहला के मनरेगा श्रमिकों ने उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी को ज्ञापन देकर मेटों द्वारा परेशान करने व रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत कोहला में मनरेगा मेट प्रतिदिन श्रमिकों परेशान कर रहे है व साथ ही लेट आने वाले श्रमिकों की हाजरी धड़ल्ले से पूरी लगाई जा रही है। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि मेटों द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है और रिश्वत न देने पर पूरी हाजरी नही लगाई जा रही और श्रमिकों को तंग व परेशान भी किया जा रहा है। श्रमिकों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर मेटों पर विभागीय कार्यवाही करने व श्रमिकों को उनकी मेहनत का पूरा मेहनताना दिलवाने की मांग की। इस मौके पर शारदा देवी, विमला देवी, तारावंती, लिछमा देवी, शिमला मैना, सरोज, रानी, सावित्री, केसर देवी व अन्य श्रमिक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।