हनुमानगढ़ जिला भाजपा की बैठक संपन्न हुई

0
77

हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय हनुमानगढ़ जंक्शन में आज हनुमानगढ़ जिला भाजपा की बैठक संपन्न हुई बैठक में जिला कार्यकारिणी के सदस्य और सभी मंडलों के सदस्य उपस्थित हुए राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ जिला महामंत्री विकास गुप्ता ने बैठक की शुरुआत की जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि मोदी जी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले देश के अन्नदाताओं के खाते में किसान सम्मान निधि की राशि डालने का कार्य किया है और किसानों की खरीफ की 14 फसलों पर एसपी बढ़ाकर किसानों कि आय बढ़ाने का कार्य किया है.

बीती ताहि बिसार दे और आगे की सुध ले कहावत के साथ बोलते हुए जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने कहा कि लोकसभा का परिणाम जैसा भी रहा लेकिन कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत की  और आगामी 21 जून से योग दिवस के साथ प्रारंभ होने वाले और 15 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग के महत्व को समझते हुए भारत देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में योग का प्रचार प्रसार किया और 21 जून को पूरा विश्व योग दिवस के रूप में मनाता है 22 जून को सुंदर सिंह भंडारी और 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर  होने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया और 25 जून को कांग्रेस सरकार द्वारा आपातकाल के दुखद समय को काला दिवस के रूप में मनाते हुए जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई.

30 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात को सुनने के कार्यक्रम बूथ स्तर तक करने के लिए निर्देशित किया 6 जुलाई को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर और वर्षा ऋतु के आगमन से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर क्षेत्र को हरा भरा करने पर जोर दिया और 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस से पूर्व तिरंगा यात्राएं निकालना व अन्य कार्यक्रमों के बारे में बताया l

बैठक में जिला महामंत्री विकास गुप्ता , नरेंद्र चौधरी , विष्णु शर्मा , जिला उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नाहटा, अश्वनी नारंग , भागीरथ सुथार, अनूप सिंह शेखावत , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज लावा , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशील जोशी , ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन बागोरिया , जिला मंत्री जसवीर सिंह मान संजय साहेवाल, हेतराम वर्मा , दिलीप बेनीवाल , विनोद जोशी, कोषाध्यक्ष ओमा आसोपा, जिला मीडिया प्रभारी  महेश शर्मा , कृष्ण जी तायल, प्रवीण कटारिया मंडल अध्यक्ष प्रकाश तँवर, गोरा सिंह, विकास शर्मा , जसपाल सिंह , फुसाराम गोस्वामी , चरण दास गर्ग, महेंद्र सिंह राठौड़, उत्तम सिंह राठौड़, गिरधारी लाल टाक , शौपत बेनीवाल , जगतार बराड़, जगदीश सोनी , अनिल महला, नत्थूराम बगड़िया, महेश गुप्ता , शैलेंद्र वर्मा  कुलदीप सहू , अंजनी गॉड, दिलीप गोदारा , ओम प्रकाश बिजारनिया , दुनिराम चबरवाल , बलवान मेहरडा, बसंत शर्मा , सत्य प्रकाश चाहर, आनंद सिंह राठौड़ ,  शैरी दन्दीवाल नीलेश भारद्वाज व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे l

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।