हनुमानगढ़। टाउन के महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय के पास संत सज्जन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राजकीय चिकित्सालय में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों के लिए निशुल्क रोटी सेवा चल रही है। संस्था के कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह ने बताया ट्रस्ट द्वारा लगातार पिछले 7 वर्षों से मरीजों व उनके परिजनों के लिए निशुल्क रोटी सेवा चल रही है। ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंद लोगों को दोनों समय सुबह-शाम रोटी खिलाई जाती है, यह सब जन सहयोग से चलाया जा रहा है। गुरूवार को धानका तोला यूनियन पीलीबंगा, पदमपुर व हनुमानगढ़ टाउन के द्वारा 62 क्विंटल कनक संस्था को दान दी गई। जिसमें पीलीबंगा संस्था द्वारा 12 किवंटल, 6 टीन सरसों का तेल, 1.5 किवंटल दाले, मसाला, पदमपुर यूनियन द्वारा 15 किवंटल कनक व हनुमानगढ़ टाउन द्वारा 35 किवंटल कनक भेट कि।
सभी संस्थाओं का ट्रस्ट के पदाधिकारी सचिव विजेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह, समाजसेवी पवन गर्ग, राजकुमार बंसल, सीताराम, हेमंत शर्मा, महेंद्र सिंह, प्रेम कुमार, रोहित शर्मा, नीरज गर्ग ने धानका तोला युनियन का शॉल उढाकर व स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर धानका तोला यूनियन पीलीबंगा के प्रधान किशनलाल, विजय खन्ना, सुभाष डाबला, श्यामलाल, विनोद डाबला, बाबूलाल, लालचंद सोलंकी, मोहनलाल, पदमपुर यूनियन के राजकुमार किराड़ व राजकुमार सिवान, हनुमानगढ़ टाउन यूनियन के श्यामलाल नागर, बिट्टू मावर व अन्य सदस्य मौजूद थे। धानका तोला यूनियन के सदस्यों ने संस्था को भविष्य में हर संभव सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।