पल्लेदार मजदूर यूनियन सीटू का पांचवा सम्मेलन संपन्न हुआ

0
80

हनुमानगढ़। जनशक्ति भवन हनुमानगढ़ टाउन में जगदंबा प्राइवेट गोदाम पल्लेदार मजदूर यूनियन सीटू का पांचवा सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता तीन सदस्य अध्यक्ष मंडल कामरेड रंजीत मंडल, कामरेड सहदेव, कामरेड छबील मंडल द्वारा की गई। यूनियन के अध्यक्ष रंजीत मंडल द्वारा झंडारोहण कर जनता के जनवादी आंदोलनों में शहीद हुए साथियों को पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मेलन की शुरुआत हुई। सबसे पहले शौंक प्रस्ताव रखा गया जिसमें पिछले सम्मेलन से लेकर आज तक जो साथी हमारे बीच नहीं रहे और देश की सेवा में रक्षा करते हुए हमारे देश के जवान और किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान और मणिपुर में जातीय हिंसा में जो शहीद हुए हैं रूस और यूक्रेन, इजरायल और हमाश के साम्राज्यवादी हमले में शहीद हुए जनता और सैनिको को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सम्मेलन उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीटू जिला महासचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य ने कहा कि देश में एक बार पुनः बैसाखियों के सहारे केंद्र में मोदी सरकार स्थापित हुई है देश की जनता ने मोदी के अहंकार को तोड़ा है और उनकी 400 पार को पछाड़कर 340 पर लाकर छोड़ दिया ऐसे दौर में हालांकि मोदी का घमंड टूटा है फिर भी यह कॉर्पाेरेट नीति सरकार मेहनतकश अवाम और मजदूरों के खिलाफ काम करेगी।

वहीं प्रदेश में भाजपा की सरकार द्वारा जो वादे किए गए थे एक भी वादा पूरा नहीं किया गया जहां प्रदेश में भाजपा द्वारा यह स्लोगन दिया गया की महिलाओं पर अत्याचार नहीं सहेगा राजस्थान आज देश में सबसे ज्यादा घटनाएं महिलाओं पर अत्याचार की रोजाना राजस्थान में बढ़ रही है। दूसरी तरफ बिजली नहीं होने से पूरे प्रदेश में हाहाकार मची हुई है और सरकार अपनी उपलब्धियां बताने में जुटी हुई है वही मजदूरों को अपनी समस्याओं को लेकर एकजुट होकर तीखे संघर्ष करने की जरूरत है । आने वाले समय में जिस तरीके से किसानों की कर्ज माफी एमएसपी पर खरीद मजदूरों के श्रम कानूनों में संशोधन महिला उत्पीड़न महंगाई आदि मुद्दों को लेकर संघर्षों को और तीखा करने पर बल दिया। कामरेड बहादुर सिंह चौहान ने मंच संचालन किया। इसके पश्चात सचिव ने यूनियन की रिपोर्ट पेश की गई और लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्व समिति से पारित किया गया व साथ ही 7 सदस्य कमेटी का गठन किया गया जिसमें कामरेड रंजीत मंडल को अध्यक्ष, कामरेड जितेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष, कामरेड किशोर कुमार को उपाध्यक्ष, कामरेड विनय कुमार को सचिव व घनश्याम बबलू कपिल देव को कमेटी सदस्य चुना गया ।

इसके पश्चात सीटू जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह ने समापन भाषण देते हुए बताया कि आज के समय में मजदूरों की एकता ही काम करेगी एकता के शिवाय मजदूरों के पास कोई रास्ता नहीं है एकता संघर्ष और समाजवाद के नारे को लेकर सीटू का गठन हुआ था और इसी रास्ते पर चलते हुए एकताबध होकर संघर्ष के पथ पर आगे बढ़ते हुए मजदूरों के हक और हकूक के लिए संघर्षों को तीखा करने की जरूरत पर बल दिया गया । सम्मेलन को जिला अध्यक्ष कामरेड मुकद्दर अली, सेंट्रल वेयरहाउस के सचिव धनराज सिंह,लोड अन लोड मजदूर यूनियन के सचिव कामरेड  कमल प्रभात अनाज मंडी के सचिव कामरेड तरसेम सिंह एफसीआई यूनियन के उपाध्यक्ष कामरेड मेजर सिंह ने संबोधित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।