खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

0
71

हनुमानगढ़। खाद्य सुरक्षा के लाभ से वंचित नागरिकों ने बुधवार को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम जिला रसद अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी को खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर खाद्य सुरक्षा लामार्थियो के राशन कार्ड में नाम जुडवाने कि प्रक्रिया शुरू करवाने एवं खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शाहरूख खान ने बताया कि वर्तमान में जिन लाभार्थियो खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है उन लाभाथियो के राशन कार्ड में सदस्यों के नाम नही जुड रहे है जिस कारण आमजन एवं गरीब तबके लोग परेशान हो रहे है। साथ ही राशन कार्ड में नाम न जुडने के कारण राशन कम प्राप्त हो रहा है। जिस कारण गुजर बसर नही हो रहा। इसी के साथ खादय सुरक्षा पोर्टल नही चलने के कारण गरीब तबके के लोग परेशान हो रहे है। पिछले लम्बे समय से पोर्टल में नाम न जुड़ने के कारण जरूरतमंद लोग मुश्किल से अपना जीवन बसर कर रहे है। नागरिकों ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर खाद्य सुरक्षा पोर्टल शुरू करवाने व वंचित लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा में जुड़वाने की मांग की, जिससे कि आमजन को राहत मिल सके। इस मौके पर शाहरूख खान रोड़ावाली, दीपक कुमार, करण विमल, साहिल खान व अन्य नागरीक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।