यूपी के बाद, BJP शासित राज्यों में शिवसैनिकों ने बंद कराई 500 से ज्यादा चिकन और मीट शॉप

हरिद्वार में 3, रायपुर में 11 और इंदौर पर 1 मीट की दुकान को सील कर दिया गया। वहीं जयपुर में लगभग 4,000 अवैध दुकानें बंद कर दी गईं।

0
525

नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ सरकार के अवैध बूचड़खानों को बैन करने के नक्शे कदम पर अब दूसरे हिन्दुवादी संगठन और राजनीतिक पार्टियां मनमानी पर उतर आई हैं। ताजा मामला गुड़गांव में देखने को मिला है। जहां शिव सैनिकों ने नवरात्रों का हवाला देकर यह कार्रवाई की और नौ दिन तक इन दुकानों को ना खोलने की धमकी दी है। इसके अलावा शिव सैनिकों ने नॉन-वेज दुकानों के मालिकों को नोटिस जारी किया और भविष्य में हर मंगलवार दुकान बंद रखने की धमकी भी दी।

अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टूडे के मुताबिक, हरियाणा के करीब 200 से ज्यादा कथित शिव सैनिकों ने गुड़गांव में 500 से ज्यादा मीट और चिकन की दुकानों को बंद करा दिया। बंद कराई गई दुकानों में KFC जैसे बड़े ब्रांड भी शामिल है। शिव सेना की गुरुग्राम इकाई के जनरल सेक्रेटरी और प्रवक्ता रितु राज ने कहा कि कच्चा मांस और चिकन शॉप के मालिकों के अलावा हमनें नॉन-बेज बेचने वाले होटल, ढाबों, और भोजनालयों को नोटिस दिया है और नवरात्री के दौरान व हर मंगलवार को दुकान बंद रखने को कहा है। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

KFC ग्राहकों से खाली करने को कहा:

इसके अलावा शिव सेना सदस्यों ने मशहूर ब्रांड केएफसी के आउटलेट को भी बंद करा दिया। शिव सेना की गुरुग्राम इकाई के प्रेसिडेंट गौतम सैनी ने कहा कि हमनें केएफसी के ग्राहकों को जगह खाली करने को कहा। हमनें कर्मचारियों से बिजली बंद करने को कहा और पब्लिक के लिए शटर गिरा देने के लिए कहा।

पालम बिहार पर एकत्र हुए शिव सैनिकों ने सूरत नगर, अशोक विहार, सेक्टर 5, 9, पटौदी चौक, जैकबपुरा, सदर बाजार, खंडसा अनुज मंडी, बस स्टैंड और सेक्टर 14 मार्केट की तमाम मीट शॉप और मुस्लिम ढाबों को बंद करा दिया। सैनी ने दावा किया कि उन्हें स्थानीय व्यापारियों का पूरा समर्थन है और इस काम के लिए उनकी तारीफ भी की गई

यूपी के अलावा इन राज्यों में बंद हुए बूचड़खाने और मीट शॉप:

मंगलवार को राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सरकार ने अवैध बूचड़खानों और दुकानों को बंद करने के आदेश दे दिए थे, जिसके बाद हरिद्वार में 3, रायपुर में 11 और इंदौर पर 1 मीट की दुकान को सील कर दिया गया। वहीं जयपुर में लगभग 4,000 अवैध दुकानें बंद कर दी गईं। नगर निगम ने अप्रैल से ऐसी दुकानों और बूचड़खानों पर कार्रवाई की घोषणा की है। मीट बेचने वालों ने दावा किया है कि इन 4 हजार दुकानों में से 950 वैध थे, लेकिन कॉरपोरेशन ने पिछले साल 31 मार्च के अब तक उनका लाइसेंस रिन्यू नहीं किया है।

जेएमसी के एक वरिष्ठ अफसर ने टीओआई को कहा कि जिन्होंने पहले लाइसेंस मिल चुके हैं, उन्हें कुछ नहीं कहा जाएगा, लेकिन अगर कानून के तहत बूचड़खाने काम नहीं कर रहे होंगे, तो उनके खिलाफ एेक्शन लिया जाएगा। वहीं हरिद्वार में कई गई रेड में प्रशासन ने पाया कि 6 में से सिर्फ 3 दुकानों पर ही वैध लाइसेंस था। बाकी गैर-कानूनी तरीके से चल रही थीं। छत्तीसगढ़ में रायपुर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन जोन-2 के कमिश्नर आरके डोंगरे ने 11 अवैध मीट की दुकानों को तीन दिनों में बंद करने का आदेश दिया है

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)