T20 WC 2024: क्या आप भी टीम इंडिया मैचों की टाइमिंग को लेकर हैं परेशान? तो यहां देखें लिस्ट

शुरुआती 3 मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से देख पाएंगे। वहीं लीग चरण का आखिरी मुकाबला फ्लोरिडा के समयानुसार 10:30 बजे आयोजित होगा।

0
575

टी20 वर्ल्ड कप के 9वें सीजन का आगाज 1 जून (आज) से हो रहा है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान टीम अमेरिका की भिड़ंत कनाडा के साथ है। वहीं ब्लू टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी।

अगर आप भी क्रिकेट देखना पसंद करते हैं लेकिन मैच की टाइमिंग नहीं पता तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले शुरुआती 3 मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से देख पाएंगे। वहीं लीग चरण का आखिरी मुकाबला फ्लोरिडा के समयानुसार 10:30 बजे आयोजित होगा। लेकिन भारत में फैंस इस मैच का भी लुत्फ रात 8 बजे से उठा पाएंगे।

ग्रुप ‘ए’ में है भारत
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम को ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है. इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका की टीम शामिल है।

टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ है. उसके बाद ब्लू टीम 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा के साथ खेलेगी।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसनाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव हार्दिक पाडेया (उपकप्तान) संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज. रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।