विश्व तम्बाकू दिवस पर तम्बाकु कि रोकथाम के लिये एक सेमिनार का आयोजन

0
128

हनुमानगढ़ टाउन आज यूथ वीरांगनाओं द्वारा टाउन के वार्ड नंबर 23,कल्याण भूमि रोड़ पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय प्राइमरी विद्यालय नंबर 2 मे विश्व तम्बाकू दिवस पर तम्बाकु कि रोकथाम के लिये एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें तम्बाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। इस मौके पर यूथ वीरांगना मीनाक्षी ने बताया आज दुनियाभर में हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू दिवस मनाया जाता है. इस दिन लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान को लेकर जागरुक किया जाता है. हर साल डब्ल्यू एच ओ की ओर से इसकी एक थीम ( वर्ल्ड नो टौबेको डे 2024 थीम ) तैयार की जाती है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 का विषय ‘‘बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना‘‘ है ताकि भावी पीढ़ियों की रक्षा की जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि तंबाकू के उपयोग में गिरावट जारी रहे।  आज के सेमिनार में युथ वीरागनाओं ने तम्बाकू से होने वाली भयकंर बीमारीयो से बचाव के लिये विद्यालय में पोस्टर का विमोचन लगाये ताकि आज के युथ को जागरूक किया जा सके । इस मौके आंगनबाड़ी की आशा सहयोगिनी उषा डोडा,मीनाक्षी, शिमला, सरोज, एशना, कंचन, रीमा इत्यादि यूथ वीरांगना उपस्थिति रही ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।