हनुमानगढ़। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हनुमानगढ़ के द्वारा आयोजित ब्यूटीपार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण का समापन समारोह पूर्वक समपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसबीआई आरबीओ 5 से चीफ मैनेजर बलविन्द्र सिंह, चीफ मैनेजर लक्ष्मण राम मोदासिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के डायरेक्टर प्रेम सिंह पथरी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसबीआई आरबीओ 5 से चीफ मैनेजर बलविन्द्र सिंह ने कार्यक्रम की उपयोगिता के साथ रोजगार प्राप्त करने के लिए विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होने कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को अपने दैनिक कार्याे के साथ-साथ समाज सेवा का कार्य भी करना चाहिए। एसबीआई आरसेटी के माध्यम से ग्रामीणों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहता है।
उन्होने महिलाओं को व्यवसाय में कामयाब होने का गुरु मंत्र देते हुए कहा कि व्यवसाय को कामयाब करने के लिए छोटी छोटी बारीकियों पर कार्य करना आवश्यक है अगर आप बारिकियों का ध्यान रखते हुए और मधुर व्यवहार से ग्राहक को संतुष्ट करते है तो जो माउथ पब्लिसिटी आपका ग्राहक आपके लिये करेगा वो ही आपके व्यवसाय को कामयाब करने में सार्थक होगी। चीफ मैनेजर लक्ष्मणराम मोदासिया ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आपको दिया गया प्रशिक्षण तभी सफल होगा जब आप इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर अपना व्यवसाय आरम्भ करेगे। उन्होने कहा कि प्रतिस्पर्द्धा के युग में आप कोई भी व्यवसाय करे अनेकों लोग आपकी आलोचना करेगे परन्तु आप अपनी मेहनत पर विश्वास रखते हुए सही नियत से कार्य करे और आपका काम आपके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगा।
संस्था निदेशक प्रेम सिंह पथरी ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में 35 प्रतिभागियो को मास्टर ट्रैनर पुष्पा मणी उत्तराखण्ड ने प्रशिक्षण दिया है। ज्ञात रहे कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसके दौरान निःशुल्क भोजन व रहने की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षणार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित व सम्मानित किया और सभी उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि अपने क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं को आरसेटी के माध्यम से चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़े ताकि वह अपना स्वरोजगार स्वयं कमा सके और आत्मनिर्भर बन सके। इस मौके पर अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक अनिल राठौड़, कार्यालय सहायक गणेशराम, कार्यालय सहायक रितिक अरोड़ा, डीएसटी मनप्रीत सोनी, मनिका, सुरज कुमार, विकास मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।