जरूरतमंद बच्चो के लिए निशुल्क संगीत कक्षाओं की शुरुआत

0
92
हनुमानगढ़। बच्चों को संगीत का महत्व और संगीत सीखने के उद्देश्य से राजकीय विद्यालय से वरिष्ठ अध्यापक रजनी शर्मा ने संगीत साधना संस्थान पर जरूरतमंद बच्चो के लिए निशुल्क संगीत कक्षाओं की शुरुआत की है। संगीत कक्षाओं की शुरुवात मुख्य अतिथि संगीतज्ञ पंडित गिरिराज शर्मा, संगीत अध्यापक नरेश कुमार ने मां सरस्वती एवं भगवान नटराजन के समक्ष दीप प्रजवलित कर की। राजकीय विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका रजनी शर्मा ने बताया कि उक्त कक्षाओं में का मुख्य उद्देश्य बच्चों में संगीत के प्रति रुचि पैदा करना एवं संगीत की प्रतिभाओं को उचित मंच देना है जिससे कि हमारी संस्कृति जिंदा रह सके।
उन्होंने कहा कि गर्मियों में विद्यालय अवकाश होने के कारण बच्चों के खाली समय को उनकी प्रतिभा निखारने का काम किया जा रहा है। अतिथियों में वरिष्ठ अध्यापक रजनी शर्मा के उक्त नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि संगीत भगवान की पूजा के समान है और यह संस्कृति देश की युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का काम रजनी शर्मा द्वारा किया जा रहा है, जो की प्रशंसनीय है। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक एवं मातृशक्ति मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।