राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का आंतरिक अंकेक्षण

0
113

शाहपुरा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाहपुरा एवं उपशाखा शाहपुरा,कोटडी, फुलिया कला का आंतरिक अंकेक्षण शाहपुरा जिला प्रभारी भँवर सिंह राठौड़ ने किया।
जिला मंत्री संजीव कुमार ने बताया कि दो उपशाखा को छोड़कर सभी उपशाखा के पदाधिकारी प्रदेश के निर्देशानुसार उपस्थित रहे सत्र, 2024-25 की सदस्यता 2267 की राशि, 226700 रू बैंक खाते में जमा करा दी गई है बिल वाउचर फाइल से मिलान किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष महेश कुमार शर्मा ने सभी का स्वागत अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करते हुए जिले की सदस्यता के लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और सदस्यता लक्ष्य 4 हजार को पूरा करने का आग्रह किया। तथा शर्मा अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई बैठक में जहाजपुर अध्यक्ष पवन जोशी शाहपुरा मंत्री हनुमान शर्मा चंद्र प्रकाश शर्मा राकेश सोनी नयन बुला सहित अनेक पदाधिकारियों ने भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।