वैशाख पूर्णिमा पर बालाजी महाराज के कीर्तन का आयोजन किया

0
87

हनुमानगढ़। श्री संकट मोचन बालाजी धाम सेक्टर नंबर 12 हनुमानगढ़ जंक्शन में वैशाख पूर्णिमा पर बालाजी महाराज के कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन की शुरूवात पंडित विकास शर्मा के सानिध्य में मुख्य यजमान धनुज रणवां व तनवी रणवां ने विधिवत बाबा की पूजा अर्चना कर की। समिति महासचिव भारत भूषण कौशिक ने बताया समिति द्वारा क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना को लेकर हर ग्यारस पर बाबा श्याम के कीर्तन का आयोजन किया जाता है। उन्होने बताया कि समिति अध्यक्ष सभापति सुमित रणवां के निर्देशानुसार मन्दिर में समय समय पर धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होता है, जिससे कि शहर का वातावरण शुद्ध व स्वस्थ रहे। पूजा अर्चना के पश्चात स्थानीय कलाकार शिंटू कालड़ा, दीपक गोयल, वर्षा कश्यप, राजू गोयल सहित अन्य कलाकारों ने मेरे केसरी के लाल…….. ,वीर हनुमाना अति बलवाना……… राम राम  रटीयो रे  प्रभु मन बसिया रे ,मनडारे जे तू  बालाजी ने  धायसी….. लाल लंगोटा हाथ में सोटा…… कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है, …..सहित अन्य भजनाओं से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आरती से पूर्व ठाकुरदास राजकुमार सोनी द्वारा ड्रा के माध्यम से तीन भाग्यशाली भक्तों को चांदी के राम दरबार भेंट किए गए। आरती के पश्चात भक्तों को खीर की समामणि का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर भारत भूषण कौशिक, पवन अग्रवाल, नरेश शर्मा, सुरेंद्र बंसल, गुरचरण धूड़िया, रामगोपाल गोदारा, अशोक पारीक, वीरेंद्र शर्मा, संजय गुप्ता, दीपू गोयल, पंडित विकास शर्मा, मनोज शर्मा, जगदीश हलवाई सहित अन्य समिति सदस्यों ने व्यवस्थाएं संभाली।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।