25 वर्षीय शाहिद प्रताप सिंह बारहठ की 107वी पुण्यतिथि एवं132वीं जयंती

0
118

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के एक ही परिवार के तीन सदस्य जिन्होंने भारत भूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर छावर कर उनमें से 25 वर्षीय कुंवर प्रताप सिंह बारहठ कि107वी पुण्यतिथि एवं 132 वी जयंती पर शाहपुरा वासियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की जानकारी के अनुसार परमेश्वर कुमावत एवं बसंत वैष्णव ने बताया कि धर्म एवं बलिदान की नगरी शाहपुर नगर में बारहठ परिवार का योगदान भारत देश भुला नहीं सकता आज ही के दिन जन्मे एवं आज ही के दिन अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर देने वाले कुंवर प्रताप सिंह बारहठ के वीर गाथाओं से हिंदुस्तान स्तंबभ था जिसने बरेली जेल में प्रलोभन स्वीकार करने के पश्चात मृत्यु के समान यातना सहते हुए कहा कि मैं एक माता को हंसाने के लिए देश की हजारों मातोंओ को नहीं रुला सकता वीर शहीद के त्रिमूर्ति चौराहे प्रतापसिंह बारहठ महाविद्यालय एवं संग्रहालय की प्रतिमा पर नगर वासियों ने पुष्पांजलि अर्पित की प्रशासनिक अधिकारियों ने सेल्यूट किया इस मौके पर कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावतशहीद कुवंर प्रताप सिंह बारहठ सेवा संस्थान के कैलाश सिंह जाड़ावत, परमेश्वर कुमावत,रामप्रसाद सेन,बसंत कुमार वैष्णव, हर्षित जाड़ावत, श्याम गुर्जर मालवा,भरत कुमावत आदि गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।