गांव कमरानी की बेटी रहमत का एसकेडी में हुआ सम्मान

0
107

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ की बेटी रहमत बराड़ का एसकेडी विश्वविद्यालय में अभिनंदन किया गया। ज्ञात रहे कि रहमत बराड़ हनुमानगढ़ के गांव कमरानी की निवासी है व वर्तमान में मेकअप आर्टिस्ट व मॉडल का कार्य कर रही है। एसकेडी विश्वविद्यालय द्वारा हनुमानगढ़ की प्रतिभा रहमत बराड़ का पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। विश्वविद्यालय के संस्थापक बाबुलाल जुनेजा ने बताया कि रहमत उन सभी लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत है, जो बेटी को आज भी बोझ समझते है। उन्होने कहा कि रहमत जैसी प्रत्येक बेटी अपने माता पिता का ताज है। उन्होने कहा कि रहमत खुद तो मेकअप व फैशन के क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर चुकी है और वर्तमान में हनुमानगढ़ जिले की अन्य प्रतिभाओं के लिए मार्गदर्शन का कार्य भी बखुबी कर रही है। रहमत बराड़ ने एसकेडी विश्वविद्यालय का धन्यवाद करते हुए कहा कि जल्द ही हनुमानगढ़ में फैशन से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन कर हनुमानगढ़ की प्रतिभाओं को तराशने का काम किया जायेगा। इतना ही नही जो महिलाएं घर बैठकर अपने हुनर को भूल चुकी है, उनके लिए बड़ी बड़ी कम्पनियों के माध्यम से प्रशिक्षण शिविर लगाकर चयनित प्रतिभाओं को उचित मंच देने का काम भी किया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।