आगनबाड़ी में अध्ययनरत बच्चों की छुटियां करने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
88

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को प्रचण्ड गर्मी के कारण आगनबाड़ी में अध्ययनरत बच्चों की छुटियां करने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि इन दिनों प्रचण्ड गर्मी पड़ रही है। गर्मी के कारण लगातार मरीजों संख्या बढ़ रही है। अस्पताल में लम्बी कतारे लग रही है। सभी प्राईवेट व सरकारी स्कूलों में छुट्टिया हो गई है, परन्तु आंगनबाड़ी केन्द्र में अध्ययनरत बच्चों की छुट्टियां नहीं की गई है। केन्द्र से घर लौटते समय से बच्चों को लू लगने का खतरा रहता है। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा परियोजना अधिकारी को ज्ञापन देकर आंगनबाड़ी केन्द्र में अध्ययनरत बच्चों की छुट्टियां करवाने की मांग की, जिससे बच्चे लू से बच सके। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, गोपीकिशन स्वामी, नत्थू कालवा, अशोक चौयल, संदीप बघेल, दिनेश शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।