नगरपरिषद आपके द्वार अभियान के द्वितीय चरण की शुरूवात

0
104

हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा चलाये गये नगरपरिषद आपके द्वार अभियान के द्वितीय चरण की शुरूवात मंगलवार को जंक्शन के वार्ड नम्बर 2 व 3 से हुई। बुधवार को नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, पार्षद मोहनलाल बड़सीवाल, मनोज बड़सीवाल, पार्षद संजय सांसी, मदन गोयल, विक्की गोयल, एक्सईएन कर्मचन्द अरोड़ा, नोड़ल अधिकारी देवेन्द्र कौशिक, जेईएन मेघराज, वेद सहारण, धीरज कुमार, प्रेमदास, आंनद कुमार, पीएमवाई से भारत भूषण शर्मा, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रमनदीप कौर, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव सहित समस्त नगरपरिषद अमले के साथ सुबह वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात बावरी धर्मशाला में वार्ड सभा का आयोजन किया गया।

निरीक्षण के दौरान वार्ड में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ पाई गई, इसके लिए सभापति सुमित रणवां ने कहा कि स्वच्छ वार्ड पार्षद व स्वच्छता सैनिको के साथ साथ वार्ड के प्रत्येक निवासी की भी जिम्मेदारी है, जो वार्ड नम्बर 2 व 3 के वार्डवासी बखुबी निभा रहे है। वार्ड सभा में खास बात यह रही कि कुर्सियों पर बैठी प्रत्येक महिला के पास सभापति सुमित रणवां गये व उनकी समस्या को वही सुना। पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल ने सभापति को वार्ड की मुख्य समस्या गर्मियों के अन्दर पीने के गंदे पानी की सप्लाई बताई। उन्होने बताया कि वार्ड में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है, जिससे वार्डवासियों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है व गंगानगर रोड़ पर सड़क के पास लगे विद्युत पॉल से दुर्घटना की संभावना बताई। सभापति सुमित रणवां ने बताया कि विधायक गणेशराज बंसल को खुंजा, हाउसिंग बोर्ड में पीने के पानी की समस्या से भली भांती अवगत है, और वह इसके प्रयासों में जुटे है।

उन्होने बताया कि अचारसंहिता समाप्त होते ही मुख्य वाटरवर्क्स से पेयजल पाईपलाईन डलवाई जायेगी, जो खुंजा व हाउसिंग बोर्ड के निवासियों को पीने का नहर का मीठा जल उपलब्ध करवायेगी व साथ ही वर्तमान में साफ पानी सप्लाई के लिए तुरन्त प्रभाव से वार्ड में 4 इंची का समरसिबल लगवाने व उसका पाईपलाईन से कनैक्शन करवाने के निर्देश दिये, जिससे कि जब तक समस्या का स्थाई समाधान नही होता, तब तक वार्डवासियों को पीने का स्वच्छ पेयजल मुहैया हो। उन्होने कहा कि आगामी 3 दिवस के भीतर उक्त समस्या का निस्तारण करवा दिया जायेगा।

इसी के साथ गंगानगर रोड़ स्थित विद्युत पॉल को कनवर्ट कर बड़ी लाईन के साथ शिफट कर सड़क के किनारे लगे पॉल को हटवाने के निर्देश दिये। वार्ड सभा में वार्डवासियों ने मूल रूप से खाद्य सुरक्षा पोर्टल खुलवाने, पेंशन की समस्या, विद्युत पॉल की समस्या व अन्य समस्याएं बताई, जिस पर सभापति सुमित रणवां ने कहा कि खाद्य सुरक्षा पोर्टल केन्द्र सरकार ने खोलना है, परन्तु वार्डवासियों की समस्या को देखते हुए वार्ड में विशेष शिविर लगाकर पात्र लोगों के नाम बीपीएल की श्रेणी जोड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि वार्ड में शिविर लगेगा, जिससे आमजन अपना नाम दर्ज करवाये, जिससे कि उनका बीपीएल कार्ड बन सके। इस मौके पर गगन गिल, मनीष सेतिया, करन नायक, गुरविन्द्र सिंह संधू, जगजीत सिंह जग्गी, पूर्व पार्षद गुरदेव सिंह, मदन गोयल बलदेव सिंह अमूल्य गुरुदेव सिंह रवि बलवीर शेखावत राजकुमार मंगत सासी मिरचू सांसी राजकुमार नायक तुफानीराम सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।