गर्मी में आमजन को राहत देने के उद्देश्य से ठण्डे मीठे जल छबील लगाई

0
222

हनुमानगढ़। जंक्शन के लाल चौक पर मिस्त्री मार्केट के दुकानदारों व ईरिक्शा चालकों के सहयोेग से तपती गर्मी में आमजन को राहत देने के उद्देश्य से ठण्डे मीठे जल छबील लगाई। सुबह 8 बजे क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की अरदास के साथ छबील आरम्भ की गई। इस दौरान राहगीरों को ठंडा मीठा पानी पिलाया गया। आयोजन समिति सदस्य धीरज सिंह चौहान ने बताया कि समस्त दुकानदारों द्वारा प्रथम बार यह छबील लगाई गई है। उन्होने बताया कि समस्त दुकानदारों के सहयोग से आज ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई है व शाम को बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पानी की टंकी व पक्षियों के लिए परिंडे लगाये गये। उन्होने बताया कि इस तपती गर्मी में प्रत्येक व्यक्ति गर्मी से परेशान हो और आमजन को राहत देने के लिए छबील लगाई गई है व पशुु पक्षियों के लिए पंरिडे व टंकी लगाकर उसे नियमित रूप से भरने का काम दुकानदार करेगे। उन्होने आमजन से अपील कि है कि अपने घरों के बाहर आवश्यक रूप से परिंडे बांधे ताकि बढ़ती गर्मी में पक्षियों को भी राहत मिल सके व प्रकृति का भी संरक्षण हो सके। इस मौके पर धीरज सिंह चौहान, हरदीप सिंह, जगतार सिंह, काला सिंह, जसकरण सिंह, ई रिक्शा चालक संघ प्रधान गोपी सिंह, उपप्रधान सोनू सहित अन्य दुकानदार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।