ज़िला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी जन समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश

0
186

जिला संवाददाता- शाहपुरा आमजन की फ़रियादो का निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को ग्राम पंचायत तहनाल में रात्रि चौपाल आयोजित कर जनसुनवाई की।
कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में ग्राम पंचायत क्षेत्र की पेयजल,विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,शिक्षा, आंगनवाड़ी पोषाहार व्यवस्था के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली।
रात्री चैपाल में राजस्व, विद्युत, सामाजिक एवं न्याय विभाग, पंचायती राज, जलदाय , रसद , स्वास्थ्य विभागों से संबंधित 46 प्रकरण प्राप्त हुए, प्राप्त सात प्रकरणों के जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये।रात्रि चौपाल में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजकेश मीना, उपखंड अधिकारी निरमा बिश्नोई, विकास अधिकारी चुनाराम विश्नोई, तहसीलदार रामकुमार पूनिया, सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण व ग्रामवासी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।