हनुमानगढ़ टाउन । श्री अमरनाथ सेवा समिति (रजिस्टर्ड) हनुमानगढ़ टाउन द्वारा आज एक विशेष योग्यजन गरीब परिवार के व्यक्ति को ट्राई साइकिल उसके घर गांव शेरेका में जाकर समिति के सदस्यों ने भेंट की । इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सूरजभान मित्तल व सचिव इंद्रजीत चराया ने बताया गांव शेरेका में दिव्यांग व्यक्ति गीतु सपुत्र प्रकाश सिंह को एक ट्राई साइकिल भेंट की । इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सूरजभान मित्तल,सचिव इंद्रजीत चराया,कोषाध्यक्ष गोविंद सोमानी, हैप्पी गुंबर, रजत बंसल, विनय सिंगल, विनोद गर्ग, राकेश शास्त्री व ग्राम पंचायत शेरेका के सरपंच पति नवनीत पूनिया उपस्थित थे । सरपंच प्रतिनिधि नवनीत पूनिया ने श्री अमरनाथ सेवा समिति का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि गांव के गरीब व विशेष योग्यजन व्यक्ति जो चल फिर नहीं सकता था उसे यह ट्राई साइकिल देकर बहुत ही पुण्य का कार्य किया है, अब गीतु अपने आप इधर-उधर जा सकता है किसी के सहारे की जरूरत नही पड़ेगी ।
आज जब गीतू को ट्राई साइकिल दी तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा । इस मौके पर सचिव इंद्रजीत चराया ने बताया समिति हमेशा ही सामाजिक, धार्मिक व कमजोर परिवारों की सहायता के लिए अग्रणीय भूमि निभाती है व हर साल श्री अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए जम्मू कश्मीर की पंचतरणी की दुर्गम पहाड़ियों में भंडारा लगती है व समिति द्वारा ही महात्मा गांधी राजनीतिक चिकित्सालय में धर्मार्थ धर्मशाला में भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था भी की जा रही है और इसी के अंतर्गत गरीब कन्याओं की शादी में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सहायता के लिए भी अग्रणी रहती है । समिति द्वारा इससे पूर्व भी चार विशेष योग्यजन लोगों को व्हील, ट्राई साइकिल भेंट कर चुकी है । आगे भी इसी प्रकार समाज सेवा में अपना दायित्व निभाती रहेगी ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।