मॉ ही प्रथम गुरु तथा उसका दर्जा भगवान से भी ऊंचा दया गोयल

0
104
हनुमानगढ़।  लिटिल हार्ट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज मातृ दिवस सप्ताह का समारोह पूर्वक समापन हुआ । इस वर्ष विद्यालय में मदर्स डे के कार्यक्रम पूरे 1 सप्ताह आयोजित किए गए जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताए करावई गईं जिसमें मुख्यता सीेंक्रेस आटर्, ग्रीटिंग कार्ड बनाओ एवं नृत्य तथा बुके बनाओ प्रतियोगिताओं में विद्यालय के सभी बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। आज समापन दिवस के इस अवसर पर विद्यालय में सभी माता को आमंत्रित किया गया तथा बच्चों को जीवन में माता को भगवान का दर्जा देने को प्रेरित किया तथा अपनी माताओं के साथ साथ भारत देश की  मातृशक्ति को सैल्यूट किया । इस कार्यक्रम में सभी माता ने अपने बच्चों के साथ एक जैसी वेशभूषा में विभिन्न नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वहा वाही बटोरी  तथा बड़े बच्चों द्वारा घर पर अपने माताओं का चरण वंदन करवाया गया.
विद्यालय प्राचार्य दया गोयल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मातृशक्ति का सम्मान किया वह राष्ट्र के व बच्चों के भविष्य के निर्माण  में मातृशक्ति के योगदान को सराहा, विद्यालय के डायरेक्टर विकास गोयल ने कहा कि जीवन में माता के महत्व को किसी भी शब्दों के समूह द्वारा  बयान नहीं किया जा सकता और ना ही वर्ष में केवल एक दिन मना कर उनका धन्यवाद किया जा सकता है इसीलिए इस वर्ष पूरे सप्ताह बच्चों में माताओं के प्रति आदर सम्मान व स्नेह की भावना को जागृत करने हेतु मातृ दिवस सप्ताह का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर विद्यालय एकेडमिक डायरेक्टर वीरेंद्र वर्मा व विद्यालय स्टाफ शीतल, श्वेता, रीमा, रश्मि, स्वीटी मिड्डा ने सहयोग किया। मंच का संचालन  प्रियंका बजाज ने किया । आज के इस कार्यक्रम में मातृ चरण वंदन कार्यक्रम भी आयोजित करवाया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।