पूरे प्रदेश की प्रत्येक गली, मोहल्ले में लगाएंगे परिण्डे व होदिया – नारायण नायक

0
76

हनुमानगढ़। स्वाभिमान जन जागृति एकता मंच द्वारा बुद्ध आचार्य राजेंद्र के निब्बान के जन्मोत्सव पर जंक्शन के संविधान डिस्ट्रिक्ट पार्क में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा लगाओ अभियान की शुरुआत की गई। मंच के प्रदेश अध्यक्ष नारायण नायक ने बताया कि बुद्ध आचार्य राजेंद्र के निब्बान के जन्मोत्सव स्वाभिमान जन जागृति एकता मंच के द्वारा पूरे राजस्थान में यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि आचार्य राजेंद्र के निब्बान के जन्मोत्सव पर पूरे राजस्थान में 1100 पौधे व 500 खेलिया वन जीव संरक्षण के लिए लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरा एक सप्ताह चलेगा, जिसमे मंच से जुड़े सदस्य प्रत्येक जिला, शहर ,पंचायत एवं ढाणी स्तर तक इस अभियान को गति देंगे। यह अभियान 19 में सूरतगढ़ शांति शिक्षा बिहार में संपन्न होगा, इस दिन महापुरुषों पर विचार गोष्ठी और बुद्ध पूर्णिमा कार्यक्रम महापुरुष सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा देश और समाज सम्मान में शिक्षा को बढ़ावा देते हुए सामाजिक मूवमेंट में कार्य कर रहे सम्मानित सदस्यों को सम्मान किया जाएगा.

जिसमें आचार्य राजेंद्र के निबाण मौजूद रहेंगे। शनिवार को संविधान डिस्ट्रिक्ट पार्क हनुमानगढ़ जंक्शन में 21 परिंडे बाधे गये चलो मैं सब उपलक्ष पर गुरु रविदास गुरु घर में राजेंद्र निर्माण जी के जन्मोत्सव पर उनके सुख समृद्धि और स्वस्थ स्वास्थ्य की कामना अरदास की गई और सभी को लड्डू बाबा राम सिंह जी द्वारा बांटे गए। इस मोके पर स्वाभिमान जन जागृति एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नारायण नायक, गुरु घर बाबा राम सिंह जी अध्यापक रामपाल चालिया, प्रदीप शाक्य, मानसिंह जाटव, रामपाल जाटव राजेंद्र मांड्या तेजाराम नायक, धूड़ाराम नायक, हेमचंद मांड्या मनोज दुबे, ओम प्रकाश, भंवरलाल, भीमाराम, खुर्शीद खान, सोहनलाल, मनोज कुमार, हजारीलाल सुरेंद्र, लव बाबूलाल, सद्दाम खान, सुखदेव, विनोद सोनी, राजकुमार व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।