Instagram पर इन 2 नए फीचर्स की मदद से बढ़ेंगे फॉलोवर्स, बस जानिए ये सेटिंग

0
347

इंस्टाग्राम पर अगर आपकी फॉलोइंग लगातार गिर रही है और पेज पर व्यूज भी कम आ रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं नए फीचर्स के अपडेट। जिनके इस्तेमाल से आप अपनी इंस्ट्राग्राम प्रोफाइल को बेहतर बना सकते हैं। दरअसल इंस्ट्राग्राम  ने हिडन स्टोरी को अनलॉक करने के लिए ‘रिवील’ स्टिकर पेश किया है।

इस स्टिकर का इस्तेमाल करके, यूजर अपनी स्टोरी में कुछ हिस्सा धुंधला कर छिपा सकते हैं और अपने फॉलोअर्स को उसे अनलॉक करने के लिए डीएम भेज सकते हैं। फॉलोअर्स को पूरी स्टोरी देखने के लिए पोस्टर को डीएम करना होगा, लेकिन पोस्टर को हर डीएम को अप्रूव करने की जरूरत नहीं होगी।

इसके अलावा Add Yours Music इंस्टाग्राम स्टोरी का एक मजेदार और इंटरैक्टिव फीचर है, जो लोगों को एक गाने के आधार पर अपनी स्टोरी में योगदान करने की अनुमति देता है। यह फीचर हाल ही में लॉन्च किया गया है और तब से यह काफी पसंदिदा हो गया है।

ये भी पढ़ें: Instagram Reels वायरल करने के 6 खास टिप्स, मिलेंगे लाखों व्यू

जानिए कैसे करें Add Yours Music और Reveal फीचर्स का इस्तेमाल

  • नई स्टोरी बनाते समय स्टिकर आइकन पर टैप करें
  • ‘रिवील’ विकल्प चुनें
  • एक संकेत इनपुट करें जो आपके फॉलोअर्स को आकर्षित करे
  • पोस्ट करें
  • फॉलोअर्स आपको डीएम भेजकर सामग्री को अनलॉक कर सकते हैं

ये भी पढ़ें: Google Wallet भारत में लॉन्च, 4 स्टेप्स में जानिए गूगल वॉलेट के काम

Add Yours Music फीचर

  • एक गाना चुनें: कोई भी यूजर इंस्टाग्राम म्यूजिक लाइब्रेरी से कोई गाना चुनकर ‘Add Yours Music’ स्टोरी शुरू कर सकता है।
  • स्टिकर जोड़ें: अपनी स्टोरी में, ‘Add Yours’ स्टिकर चुनें और ‘Music’ चुनें। फिर, अपना चुना हुआ गाना ढूंढें और उसे स्टिकर पर जोड़ें।
  • अपनी स्टोरी को सजाएं: आप अपनी स्टोरी में टेक्स्ट, इमेज, और GIFs भी जोड़ सकते हैं।
  • ‘Add Yours’ शेयर करें: अपनी स्टोरी को ‘Add Yours’ स्टिकर के साथ ‘Close Friends’ या ‘Yourstory’ पर शेयर करें।
  • दोस्तों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें: आपके द्वारा शेयर किए गए ‘Add Yours Music’ स्टिकर पर टैप करके, आपके दोस्त भी उसी गाने के साथ अपनी स्टोरी में योगदान कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।