चार धाम यात्रा शुरू, बाबा केदारनाथ के घर बैठे करें दर्शन, देखें वीडियो

0
631

विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चारण एवं शुभ लग्नानुसार खोल दिए गए। इसके साथ ही उत्तराखंड की चार धाम यात्रा आज से शुरू हो गई है। केदारनाथ के कपाट सुबह 6:55 बजे और यमुनोत्री के कपाट सुबह 10:29 बजे और दोपहर 12:25 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए। जबकि बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन 12 मई से होंगे।

इन चारों धामों पर दिन का तापमान 0 से 3 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। वहीं, रात में पारा माइनस में पहुंच रहा है। इसके बावजूद केदारनाथ धाम से 16 किमी पहले गौरीकुंड में करीब 10 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। पिछले साल यह आंकड़ा 7 से 8 हजार के बीच था। यहां करीब 1500 कमरे हैं, जो भरे हुए हैं। रजिस्टर्ड 5,545 खच्चर बुक हो चुके हैं।

हरिद्वार और ऋषिकेश में 15 हजार से ज्यादा यात्री पहुंच चुके हैं। चार धाम यात्रा के लिए अब तक 22.15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। पिछले साल रिकॉर्ड 55 लाख लोगों ने दर्शन किए थे।

ये भी पढ़ें: IRCTC से करें चारधाम की यात्रा, कैसे बुक करें? जानें आसान तरीका

इन मंदिरों के भी खुलेंगे कपाट

  • बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे।
  • सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे।
  • द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वरजी के कपाट 20 मई को खुलेंगे।
  • तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 10 मई को खुलेंगे।
  • पंच बदरी में प्रसिद्ध भविष्य बद्री के कपाट 12 मई को खुल रहे हैं।

देखें वीडियो और इंस्ट्राग्राम पेज को लाइक करें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।