40 सेकेंड में खोलें किसी भी मोबाइल का ऐप लॉक

किसी मोबाइल का ऐप लॉक खोलना उतना भी मुश्किल नहीं है जितना आप समझते हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं सिर्फ 40 सेकेंड में किसी भी मोबाइल का ऐप लॉक खोलने का तरीका।

0
488

आजकल लोग तिजोरी से ज्यादा सिक्योरिटी मोबाइल की रख रहे हैं, लेकिन इसमें भी सेंध लग सकता है। किसी मोबाइल का ऐप लॉक खोलना उतना भी मुश्किल नहीं है जितना आप समझते हैं। तो चलिए आज आपको बताते हैं सिर्फ 40 सेकेंड में किसी भी मोबाइल का ऐप लॉक खोलने का तरीका।

how to unlock app lock of any mobile phones

सबसे पहले आपको बता दें कि आप फोन की सिक्योरिटी के लिए सेटिंग से लॉक लगा सकते हैं लेकिन स्मार्टफोन में मौजूद ऐप की सिक्योरिटी के लिए आपको ऐप लॉक यूज करना होगा। लगभग सभी स्मार्टफोन में ऐप लॉक रखते हैं जिसकी मदद से वे व्हाट्ऐप, फेसबुक, गैलरी, मैसेज आदि ऐप को लॉक करते हैं।

ऐसे खोलें ऐप लॉक
सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं। उसमें से Apps ऑप्शन पर टैप करें। अब आपके सामने सभी ऐप आ जाएंगे, इनमें से ऐप लॉक वाले ऐप को चुनें। आमतौर पर लोग App Lock और CM Security का इस्तेमाल करते हैं। इन ऐप पर क्लिक करें। ऐप पर क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन दिखेंगे पहला FORCE STOP और दूसरा UNINSTALL ।

how to unlock app lock of any mobile phones

इनमें से आप FORCE STOP पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने कैंसल और ‘OK’ का ऑप्शन दिखेगा। अब ओके पर क्लिक करें। अब आप किसी भी ऐप में जा सकते हैं। चाहे व्हाट्सऐप हो, फेसबुक हो, गैलरी हो या कोई भी ऐप हो। इस ट्रिक का इस्तेमाल आप फोन ऐप लॉक भूल जाने की स्थिति में कर सकते हैं।