Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत

पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी कि दिनांक 10 मई शुक्रवार के दिन अक्षय तृतीया का पावन पर्व पड़ रहा है। इस साल अक्षय तृतीया अधिक फलदायी माना जा रहा है।

0
656

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का दिन बेहद शुभ और उत्तम फलदायी माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन कोई भी काम करने से जातकों को अक्षय फलों की प्राप्ति हो सकती है। अक्षय तृतीया पर वृषभ राशि में चंद्रमा और गुरु की युति से गजकेसरी योग।

वहीं मंगल और बुध की युति से धन योग, सूर्य और शुक्र युति मेष राशि में होने से शुक्रादित्य योग साथ ही शनि के कुंभ राशि में होने से शश योग और मंगल मीन राशि में रहकर मालव्य राजयोग बनाएंगे। इन 5 शुभ संयोग में अक्षय तृतीया पर पूजा और खरीदारी को लोगों को कई गुना फल प्राप्त होगा।

ये ही नहीं अक्षय तृतीया पर इन तीन राशि वालें लोगों की किस्मत भी चमकने के योग बन रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि जो  श्रीहरि और धन की लक्ष्मी की विधिवत पूजा-पाठ करता है। उसे धन-धान्य की प्राप्ति हो सकती है।

ये भी पढ़ें: IPL में मिली हार के बाद, LSG के मालिक सरेआम केएल राहुल पर भड़के, देखें VIDEO

वृषभ राशि – अक्षय तृतीया पर आपको करियर में तरक्की के लिहास से नए और अच्छे अवसर मिल सकते हैं। भाग्य का साथ मिलेगा। प्रमोशन के योग हैं।
कन्या राशि – कन्या राशि वालों के संपत्ति, वाहन खरीदने की इच्छा पूरी होगी। बिजनेस में उन्नति करेंगे। नौकरी में धन लाभ होगा।
मेष राशि – अक्षय तृतीया का दिन मेष राशि वालों को धन समृद्धि प्रदान करेगा। नया बिजनेस खोलने के लिए ये अच्छा दिन है। कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी।

ये भी पढ़ें: IRCTC से करें चारधाम की यात्रा, कैसे बुक करें? जानें आसान तरीका

अक्षय तृतीया का मुहूर्त 
पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी कि दिनांक 10 मई शुक्रवार के दिन अक्षय तृतीया का पावन पर्व पड़ रहा है। इस साल अक्षय तृतीया अधिक फलदायी माना जा रहा है। क्योंकि अक्षय तृतीया के दिन शुक्रवार है और यह दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है।

  • प्रातः काल पूजन का मुहूर्त – सुबह 05 बजकर 28 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 39 मिनट तक है। इस मुहूर्त में माता लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं।
  • अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12 बजकर 06 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक है। इस दौरान अगर आप मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करवाना चाहते हैं, तो इस मुहूर्त में करा सकते हैं।
  • गोधूलि मुहूर्त – सुबह 07 बजकर 20 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 07 मिनट तक है। इस दौरान मां लक्ष्मी को दीपदान कर सकते हैं और आरती करने के लिए शुभ समय है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।