मार्गाे का निरीक्षण कर आमजन की समस्याओं को समझा

156

हनुमानगढ़। नगरपरिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे दिन नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, भाजपा नगरमण्डल जंक्शन अध्यक्ष प्रकाश तंवर, एक्सईएन कर्मचन्द अरोड़ा, अश्विनी नारंग, नारायण नायक, सुरेन्द्र बंसल, नोड़ल अधिकारी देवेन्द्र कौशिक, जेईएन विनोद पचार, जेईएन धीरज कुमार, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रमनदीप कौर, डीपीएम आंचल फुटेला सहित समस्त नगरपरिषद अमला ने मुख्य बाजार, कॉलोनियों, आवासीय क्षेत्र सहित अन्य मार्गाे का निरीक्षण कर आमजन की समस्याओं को समझा। बुधवार को मुख्य बाजार से निरीक्षण शुरू कर लालाजी बालाजी मार्केट में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए सावन कॉलोनी क्षेत्र का निरीक्षण किया। कॉलोनी निरीक्षण के दौरान नालियों की सफाई की समस्या व अन्य समस्याएं कॉलोनीवासियों की रखी, जिसके तुरन्त प्रभाव से निस्तारण के निर्देश दिये।

मुख्य बाजार में नालियों के उपर दुकानदारों द्वारा किये गये कब्जे को हटवाने, दुकानदारों द्वारा दुकानों का कचरा सड़क के बीचों बीच कचरा एकत्र करने पर दुकानदारों को पाबंद किया कि दुकान का कचरा कचरा पात्र में एकत्रित किया जाये, जिससे कि शहर में स्वच्छता व सौन्दर्यकरण बना रहे। उन्होने कहा कि शहर के नागरिकों को दुकानदारों की अव्यवस्था के कारण समस्या का सामना नही करने दिया जायेगा, चाहे नगरपरिषद को सख्त कदम उठाने पड़े। सभापति सुमित रणवां ने कहा कि नपगरपरिषद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नियमित रूप से वार्डाे का निरीक्षण किया जाएगा। अभियान का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को उनके गली मौहल्लों में जाकर त्वरित समाधान करनाहै, जिससे कि लोगों को अनावश्यक रूप से सरकारी दफतरों के चक्कर न लगाने पड़े।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।