माईनर की सफाई व्यवस्था करवाकर टेलों तक पानी पहुंचाने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
148

हनुमानगढ़। एसएसडब्लयू माईनर के काश्तकारों ने बुधवार को जल संसाधन वृत्त हनुमानगढ़ के अधीक्षण अभियंता को एस.एस.डब्ल्यू. माईनर की सफाई व्यवस्था करवाकर टेलों तक पानी पहुंचाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि एस.एस.डब्ल्यू. माईनर शेरेकां हैड से निकलकर बहलोलनगर टेल तक पहुंचती है। उक्त माईनर की पिछले 2 वर्षों से किसी प्रकार की कोई सुचारू रूप से सफाई नहीं होने के कारण तथा इस माईनर में मिट्टी इत्यादि भरी होने से पूरा पानी बहलोलनगर टेल तक नहीं पहुंचता। काश्तकारों को सिंचाई इत्यादि में काफी नुकसान होता है तथा समय पर ना तो बिजाई होती है तथा ना ही समय पर किसी भी फसल की सिंचाई हो पाती है जिससे समस्त काश्तकारों की फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

काश्तकारों ने ज्ञापन देकर एसएसडब्ल्यू माईनर की सफाई व्यवस्था करवाकर टेलो तक पूरा पानी पहुंचाने की व्यवस्था करवाने की मांग की। इस मौके पर कामरेड़ रघुवीर वर्मा, कामरेड़ प्रहलाद कुमार, वेद मक्कासर, नहर अध्यक्ष इकबाल सिंह, विनोद, लाभ सिंह, गुरमीत सिंह, रत्तीराम, भानुप्रताप, संदीप जाखड़, गुरविन्द्र सिंह, गुरतेज सिंह, लूणाराम, धर्मचंद, गोपीराम, भूराराम, चेतराम, मामराज, देवीलाल, रामस्वरूप, जग्गाराम व अन्य काश्तकार मौजूद थे। ैब सिंचाई विभाग के सीन आश्वासन दिया कि कल से नहर में सफाई व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी इस पर प्रदर्शनकारियों ने ऐलान किया कि यदि कल ैैॅ नहर की सफाई नहीं शुरू हुई तो परसों शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना ेब कार्यालय के आगे शुरू होगा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।