G Shock Watches हैं लड़कों की पहली पसंद, जानें क्या है दाम और स्मार्टफीचर्स

0
452

फेमस हस्तियों ने हमेशा एक नया फैशन ट्रेंड सेट किया है। फिर चाहिए वो ऑउटफिट हो या फैशन एक्सेसरीज। हॉलीवुड से ही के नया ट्रेंड शुरू हुआ है, जो अब इंडिया में भी काफी मशहूर हो चूका है, G Shock Watches का। इसका डिजाइन काफी आकर्षक और आम वॉच से अलग होता है।

अगर आप भी उनमें से हैं जिनको रोज अलग-अलग वॉच पहने का शौक है। तो ये आपके काम आ सकती है। जी-शॉक घड़ियां ज्यादातर मजबूती के लिए जानी जाती हैं, साथ ही यह लम्बे समय तक चलने वाली भी होती हैं। बाजार में इस तरह की घड़ियों के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन अमेज़न पर ये काफी किफायती रेंज में मिल रही हैं।

शुरूआती कीमत यहाँ वॉच की ₹5,036 मिल रही है, जो आगे अपने मॉडल और फीचर के हिसाब से बढ़ती जा रही है। ऐसे में अपने लिए बेस्ट ऑप्शन यहां देखें।

Casio G-Shock

यह ब्लैक कलर की जी-शॉक वॉच मिल रही है, जो पुरुषों की है। इस वॉच में डायल का रंग काला मिल रहा है और केस का साइज गोल है। यह डायल ग्लास मिनरल मटेरियल से बना हुआ है। इस g-shock watch में बैंड का रंग काला है और बैंड सामग्री रेज़िन मिल रही है।

2. Casio G-Shock Analog Watch

इस वॉच को पुरुषों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, यह मड रेसिस्टेंट से बनी हुई आ रही है। दगी और कीचड़ भी इस वॉच का कुछ नहीं बिगड़ सकती है इसलिए यह लम्बे समय तक चलने वाली वॉच में से एक है। यह बाकी g-shock watches से ज्यादा बिकने वाली है।

3.Casio G Shock Men’s Watch 

यह वॉच 1/1000 सेकंड स्टॉपवॉच के साथ आ रही है, जिसमे मापने की क्षमता 99:59’59.999 तक मिल रही है। इसमें आप बीता हुआ समय, विभाजित समय और लैप समय भी देख सकते हैं। बेस्ट Watches for Men में से एक यह वॉच 200 मीटर तक जल प्रतिरोधी रहती है।

4. Casio Men G-Shock Watch

यह नया जी-शॉक वॉच कई विशेष फीचर के साथ आ रहा है, जिसमें टाइमर फ़ंक्शन भी मिल रहा है। इसको हर तरह के लोगों द्वारा चलाने के लिए बेहद आसान बनाया गया है। यह G Shock की वॉच उलटी गिनती कर सकता है और इसमें LED फ्लैश ऑपरेशन भी मिलेगा है।

5.Casio G-Shock Analog Watch 

इस स्टेनलेस स्टील वॉच को काफी लम्बे समय तक चलने के लिए उपयुक्त विकल्प में से एक माना जाता है। यह केवल कम उम्र के लड़कों पर ही नहीं, बल्कि उनके पिता की उम्र के लोगों पर भी खूब सूट होने वाला है। इस Men’s Watch में एनालॉग टाई के साथ-साथ डे, अलार्म और नंबर में टाइम बजी नजर आता है।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।