अपने पुत्र के जुल्मों से तंग होकर जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार लगाई

0
94
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 42;

हनुमानगढ़। कलयुग चरम पर है और जमीन जायदाद के लिए बेटे अपने माता-पिता को भी बेघर करने से नही कतरा रहे। हालांकि सोचने वाली बात यह है कि जिन माता-पिता ने खुद रात-रात भर जाग कर अपने बच्चों का पालन पोषण किया आज वही बच्चे उनकी देखभाल तक नहीं कर पा रहे और जमीन जायदाद के लालच में घर से निकाल रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देखने को मिला। गांव नवा के निवासी वृद्ध दम्पती खान और खान मोहम्मद एवं उनकी पत्नी ने अपने पुत्र के जुल्मों से तंग होकर जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष गुहार लगाई। जिला पुलिस अधीक्षक को सौपे गये ज्ञापन में दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि खान उर्फ खान मोहम्मद की 20 बीघा कृषि भूमि चक 1 आरआरडब्ल्यू तहसील संगरिया व 9 बीघा कृषि भूमि चक 2 आरआरडब्ल्यू तहसील हनुमानगढ़ में थी।

खान मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद अजहर ने मार्च 2021 में खान मोहम्मद को धोखा में रखकर चक नं. 2 आरआरडब्ल्यू की 9 बीघा भूमि अपने नाम से उपहार करवा ली तथा बाद में यह 9 बीघा भूमि राजस्थान पुलिस के सहायक उप निरीक्षक शाह रसूल को विक्रय कर दी। खान मोहम्मद के कुल पांच संतान 3 बेटे व 2 बेटी पांचों विवाहित है। मोहम्मद अजहर द्वारा उक्त धोखाधड़ी करने के बाद वह खान मोहम्मद से रंजिश रखने लगा। खान मोहम्मद की दोहिती की शादी में नही जाने के लिए दबाब व मारपीट की। उसके बाद मोहम्मद अजहर ने खान मोहम्मद व उसकी वृद्ध पत्नी के साथ मारपीट करके घर से निकाल दिया। उसके बाद से खान मोहम्मद व उसकी पत्नी दोनो नई खुन्जा हनुमानगढ़ जंक्शन में अपनी पुत्री के पास रह रहे है तथा कभी कभार अपनी 20 बीघा भूमि को सम्भालने के लिए खेत जाते है तो रात को भी वही रूक जाते है। अब मोहम्मद अजहर खान मोहम्मद की शेष 20 बीघा भूमि को भी हड़प या खुर्द बुर्द करना चाहता है।

दिनांक 4.5.2024 को खान मोहम्मद व उसकी पत्नी खेत में चक 1 आरआरडब्ल्यू में गये हुये थे जहां सारा दिन हमने काम किया और शाम को वक्त करीब 8 बजे वहीं आराम कर रहे थे, इतने में मोहम्मद अजहर, मोहम्मद अजर का लड़का यूसूफ, मोहम्मद अजहर की पत्नी अमनदीप कौर व जुल्लेखांबीबी, अशपाक हुसैन उर्फ पुन्नू व गुलेबाज हुसैन पिसरान मोहम्मद नजर तथा 4-5 अन्य एक राय होकर एकत्रित होकर खान मोहम्मद के खेत में जबरन घुस गये और खान मोहम्मद व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की, खान मोहम्मद की पत्नी की कानो की बालियां छीन ली, मोबाईल छीन लिया तथा चारपाई, पानी का कैम्पर व बर्तन भाण्डे, कस्सी, ओढ़ने के कपड़े कम्बल आदि लेकर चले गये, जाते जाते मुलजिमान खान मोहम्मद व उसकी पत्नी को धमकी देकर गये कि आईन्दा खेत में आये तो तुम्हारी टांगे तोड़ देगें या तुम्हे जान से मार देगें। मोहम्मद अजहर बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है, नाजायज असला भी रखता है।

उन्होने आरोप लगाया कि उक्त सारी कार्यवाही संगरिया थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक शाह रसूल के ईशारे पर हो रही है, पूर्व में मोहम्मद अजहर ने जो खान मोहम्मद को धोखा देकर 9 बीघा भूमि की गिफ्ट करवाई थी उस 9 बीघा जमीन की रजिस्ट्री शाह रसूल ने अपने नाम से करवा ली है। शाह रसूल की वजह से खान मोहम्मद की कहीं कोई सुनवाई नही हो रही है। खान मोहम्मद ने संगरिया थाना में भी परिवाद पेश किये लेकिन उनको रददी की टोकरी में फेंक दिया गया, कोई कार्यवाही नही की गई, खान मोहम्मद को ऐसा महसूस होता है कि उक्त मुलजिमानों द्वारा खान मोहम्मद व उसकी पत्नी को जान से मारने के पश्चात् ही पुलिस कोई कार्यवाही शुरू करेगी। वृद्ध दम्पति ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मुलजिमानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही कर वृद्ध भारतीय नागरिक व उसकी पत्नी को राहत व न्याय दिलाने की मांग की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।