हनुमानगढ़। टाउन गुड़ मंडी के नजदीक स्थित श्री बालाजी धाम का 24 स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के तहत शनिवार रात्रि को बालाजी महाराज के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। रविवार सुबह हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जागरण की शुरूवात महाजोत मन्दिर के वरिष्ठतम सदस्य रजनलाल नागौरी ने द्वीप प्रज्जवलित कर जागरण की शुरूवात की। जागरण में विशेष आमंत्रित भजन गायकारों ने बाबा के सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किए। श्री सिद्ध पीठ जानकी वल्लभ बालाजी भजन मंडल परिवार कुंदन लाल, विजय सिगची द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी, इनमें संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं, ओ मेंहदीपुर के बालाजी आदि भजन सुनाए, जिसे सुन भक्त पूरी रात खूब झूमे। कलाकारों के द्वारा मनमोहक झांकियां निकाली गईं।
इनमें हनुमान जी की झांकी को सभी ने खूब पसंद किया। इस दौरान भक्तों ने बालाजी महाराज के खूब जयकारे लगाए, जिससे आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया। अंत में आरती हुई। आरती से पूर्व बाबा को सवामणियों के प्रसाद का भोग लगाया, इसके बाद सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। रविवार को सुबह हवन यज्ञ में मुख्य यजमान सत्यनारायण शर्मा ने सपरिवार पंडित दीपचंद गोतम के सानिध्य में क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना के साथ पूर्णाहुति डाली। हवन के पश्चात विशाल भण्डारा लगाया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। उक्त आयोजन को सफल बनाने में श्री बालाजी धाम सेवा समिति अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी अजीत सिंह सत्यनारायण शर्मा ओम प्रकाश शर्मा डॉ प्रशोतम शर्मा दलपत सिंह सांवरमल प्यारेलाल अनिल शर्मा बजरंग सिंह पुरुषोत्तम जी दादरी हनुमान सिंह खुड़ी अशोक बंसल रिंकू राहुल दुष्यंत सिंह का विशेष सहयोग रहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।