कार्यशाला प्रदर्शनी: अभिभावकों ने कला को निहारते हुऐ मुक्तकंठ से की प्रशंसा

0
98

हनुमानगढ़। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय हनुमानगढ़ के शिक्षा एवं विशेष शिक्षा संकाय के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) वर्कशॉप एवं एस यू पी डब्लू शिविर के समापन के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति वरुण यादव, कुलपति गिरीश चावला, (सेवानिवृत्त आईजी, पुलिस) विश्वविद्यालय के प्रबंध निदेशक दिनेश जुनेजा, कार्यकारी निदेशक, पूजा जुनेजा,  प्रो. वैभव श्रीवास्तव, उप कुलपति, डॉ. शशि मरोलिया, डायरेक्टर रिसर्च, मधु शर्मा, कार्यवाहक प्राचार्या डाइट हनुमानगढ़, जसविंदर सोढ़ी  प्राचार्य एनपीएस स्कूल, डॉ. क्रांति सिंह प्राचार्य डीएवी स्कूल हनुमानगढ़ टाउन, परमजीत कौर प्राचार्या वीएम स्कूल पीलीबंगा, डॉ.पायल गुम्बर, प्राचार्या नवज्योति विशेष शिक्षा महाविद्यालय, हनुमानगढ़, अनुज जुनेजा व विकास कुमार,व्याख्याता रा. उच्च मा. विधालय मक्कासर ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

शिक्षा संकाय अधिष्ठाता व कार्यशाला कन्वीनर प्रो. विक्रम सिंह औलख ने बताया कि सात दिन तक चली इस वर्कशॉप में शिक्षा व विशेष शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लिया और इस दौरान भावी छात्राध्यापकों ने पाठ योजना, पाठ को प्रदर्शित करने के तरीके, शिक्षण उद्देश्य तथा हर विषय की शिक्षण सहायक सामग्री बनाना और प्रयोग करना सीखा साथ ही बहुद्देशीय बांध परियोजना, कार्बन फिल्टर वायु शुद्धिकरण संयंत्र तथा सतत विकास प्रक्रिया को परिस्थिति अनुकूल बहुत ही प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया। विशेष शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण नाई ने बताया कि विशेष शिक्षा के विद्यार्थियों द्वारा एसकेडी यूनिवर्सिटी कैंपस का बाधा मुक्त मॉडल, आंख व कान की संरचना का क्रियात्मक मॉडल, विशेष व समावेशी विद्यालय सरंचना और चंद्रयान आदि विभिन्न प्रकार के मॉडल का निर्माण कर अपनी सृजनात्मक, ज्ञानात्मक एवं क्रियात्मक अभिवृति का परिचय दिया।  कुलाधिपति वरुण यादव ने कार्यशाला प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए तकनीकी और वर्तमान शिक्षा के संदर्भ में  इसे आवश्यक व उपयोगी बताया।

विश्वविद्यालय के प्रबंध निदेशक दिनेश जुनेजा ने शिक्षण अधिगम सामग्री कार्यशाला प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए इसे बहुत ही रोचक एवं शानदार बताया और कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि विद्यार्थियों में  सृजनात्मक का विकास हो और विद्यार्थी अपने कौशल में वृद्धि करते हुए अपना भविष्य उज्ज्वल बना सके । कुलपति गिरीश चावला ने वर्कशॉप को शिक्षा संकाय की एक अनूठी पहल बताया और वर्तमान तकनीकी शिक्षा के संदर्भ में इन शिक्षण अधिगम सामग्री की प्रदर्शनी की प्रशंसा की। इस अवसर पर नवज्योति विशेष महाविद्यालय के विद्यार्थियों व 70 से अधिक पधारे अभिभावकों ने गुड डे सैनिक स्कूल में निर्मित राजस्थान की प्रथम स्पेस लैब का भ्रमण किया तथा कार्यशाला प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों की क्रियात्मक शक्ति वह कौशल की जमकर सराहना की ।

कार्यशाला प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल द्वारा शिक्षा संकाय में बांध बहुद्देशीय परियोजना मॉडल को प्रथम स्थान,सतत विकास प्रक्रिया को द्वितीय और कार्बन फिल्टर वायु शुद्धिकरण संयंत्र को तृतीय स्थान देकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया एवं विशेष शिक्षा संकाय में प्रथम स्थान बाधा रहित मॉडल, द्वितीय स्थान कान के वर्किंग मॉडल व तृतीय स्थान पर 3 डी प्रोजेक्टर मॉडल को मिला । विधार्थियों को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर शिक्षा व विशेष शिक्षा संकाय के सभी विद्यार्थी व स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन मदनलाल शर्मा के द्वारा किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।