यातायात पुलिस की खानापूर्ति कार्यवाही के विरूद्ध धरना लगाया

0
133

हनुमानगढ़। पिछले दो दशकों से टाउन मुख्य बाजार में भारी ट्रकों के प्रवेश से परेशान लोगों ने देर रात्रि अव्यवस्थित तरीके से खड़े ट्रकों के विरूद्ध और यातायात पुलिस की खानापूर्ति कार्यवाही के विरूद्ध धरना लगा दिया। धरना प्रदर्शन के दौरान एडवोकेट चन्द्रप्रकाश स्वामी ने बताया कि गुड़ मण्डी के आस पास हजारों की संख्या में आबादी रहती है और आवासीय क्षेत्र होने के बावजूद यहां ट्रकों के अव्यवस्थित तरीके से खड़े होने के कारण आपातकालीन स्थिति में भी आमजन बाहर नही जा सकता। हाईकोर्ट के आदेश होने के बाद भी पुलिस प्रशासन भी उक्त आदेश को अमल में नही ला पा रहा है, जिससे आमजन रोजाना परेशान हो रहे है। उन्होने कहा कि मौहल्लेवासियों इसे परेशानी से निजात पाने के लिए हाईकोर्ट में पीआईएल 1347/2012 दायर की गई, जिसके निणर्यनुसार भारी वाहनों का प्रवेश आवासीय क्षेत्रों में वर्जित किया गया।

इसी के साथ साथ स्थाई लोक अदालत हनुमानगढ़ ने प्रकरण संख्या 95/2022 के आदेशानुसार भारी वाहनों का आवासीय क्षेत्र में प्रवेश वर्जित के आदेश दिये जिसे पुलिस प्रशासन आज तक अमल में नही ला पाया। उन्होने कहा कि यह पुलिस प्रशासन के साथ साथ स्थानीय प्रशासन की भी घोर लापरवाही है जो कि मााननीय उच्च न्यायलय के आदेशों की पालना नही करवा पा रहे है। उन्होने कहा कि सशक्त जिला, प्रशासनिक अमला होने के बावजूद भी आयदिन दुर्घटनाएं होती रहती है। उन्होने कहा कि पूर्व में डीपीजीसी चौक के पास एक बालक की ट्रक के नीचे आने से मृत्यु भी हो चुकी है, जिसके बाद भी प्रशासन आज तक नही चेता और किसी बड़ी अनहोनी होने की प्रतीक्षा कर रहा है। उन्होने चेतावनी दी कि अगर अब भी प्रशासन माननीय उच्च न्यायलय के आदेशों की पालना नही करता तो मजबूरन आत्मदाह करना पड़ेगा। ज्ञात रहे कि ट्रासपोर्ट नगर शहर के बाहर स्थापित होने के बावजूद और नो एंट्री क्षेत्र होने के बावजूद घड़ल्ले से भारी वाहन ट्रक आयदिन संकरी गलियों में जमावड़ा लगाये हुए है।

मोटर व्हीकल एक्ट में 40 फुट से छोटी सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, परन्तु गुड़ मंडी में मात्र 15 फुट की प्रवेश सड़क होने के बाद भी इन ट्रकों पर रोक नही लग पाई है। इस मौके पर सेवानिवृत न्यायिक अधिकारी महावीर स्वामी, एडवोकेट चन्द्रप्रकाश स्वामी, दिनेश स्वामी, अर्जुन शर्मा, गिरीराज शर्मा, सत्तार, रमेश मोदी, सुभाष भार्गव, सिद्धार्थ स्वामी, उमेश वाट्स, सुरेश अग्रवाल, मनमोहन मित्रुका सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।