हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी, लोकसभा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ के संयोजक व पूर्व जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई के नेतृत्व में मंगलवार को अनेकों किसानों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को किसानों द्वारा सिंचाई पानी हेतू जमीन में पाईप डालने पर पुलिस व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किसानों का उतपीड़न व मुकदमा दर्ज कर परेशान करने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ जिले में किसानों द्वारा सिंचाई के लिये खेतों में पानी ले जाने हेतू पाईप लाईन डाली गई है वर्षों से इस जिले में जिन स्थानों पर कुओं का मीठा पानी है वहां से किसान पाईप लाईन डालकर खेतो में पानी ले जा रहे है इस सुविधा से किसान की आमदनी बढी है पाईप लाईन सड़क मार्ग व गाँव का रास्ता जिसमें एनओसी लेकर पाईप लाईने डाली जा रही है, लेकिन इस समय भिन्न विचारधारा के जनप्रतिनिधि पुलिस व पीडब्ल्यूडी विभाग व जिला परिषद अधिकारियों पर अनावश्यक दवाब डालकर किसानों पर मुकदमे दर्ज कर परेशान किया जा रहा है जो कि न्यायसंगत नहीं है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर कहा कि भाजपा की सरकार हमेशा किसान हितेषी रही है किसान हितों को ध्यान में रखते हुए खेतों में पाईप लाईन में किसानों को कोई अड़चन ना हो व दोषी अधिकारियों पर उचित कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर लोकसभा संयोजक बलवीर बिश्नोई, क्रय विक्रय सहकारी समिति के चौयरमैन प्रेम गोदारा, पूर्व मंडल अध्यक्ष व किसान प्रतिनिधि जसपाल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव व अन्य किसान व कार्यकर्ता मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।