स्वयंसेवक ने किया लुलास रामद्वारा गौशाला में श्रमदान

0
118

महावीर मीणा- शाहपुरा लूलास रामद्वारा की गौशाला में सभी स्वयंसेवकों ने गाय बचाओ का नारा दिया और गौशाला में गुड़ खिलाया गायों को रामद्वारा में श्रमदान किया इस दौरान संत निर्मल राम महाराज ने उद्बोधन दिया जिसमें गौ गीता गायत्री बचाओ का नारा दिया सभी को प्रवचन में कहा भगवान ने अनंत जीवो पर कृपा की भगवान किसी जाति-पाती को नहीं देखते है जो भी उनकी भक्ति करता है उसे पर कृपा करते हैं भक्ति कोई भी कर सकता हैं भगवान के लिए कोई आम नहीं कोई खास नहीं है जिसने भक्ति की है उस पर सम्मान रूप से भगवान ने कृपा की हैं जो व्यक्ति गौ माता की सेवा करेगा उसी से खुश होंगे भगवान इसके साथ सभी ने गौ माता की सेवा का संकल्प लिया इस दौरान संत राम विश्वास रामस्नेही, खण्ड कार्यवाह दिलीप पराशर खण्ड नगर प्रचारक प्रेम कुमार अशोक शर्मा राजुदान चारण आदि लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।