इंटर-हाउस शतरंज टूर्नामेंट हुआ शानदार समापन

0
131

हनुमानगढ़। संस्कार इंटरनेशनल एकेडमी, हनुमानगढ़ जंक्शन ने हाल ही में तीन दिवसीय इंटर-हाउस शतरंज टूर्नामेंट 2024 की मेजबानी की। टूर्नामेंट में लड़केदृलड़कियों को तीन श्रेणियों ग्रुप बी कक्षा 3 से 5, ग्रुप सी कक्षा 6 से 8 व  ग्रुप डी कक्षा 9 से 12 में बांटा गया । जिसमे ग्रुप डी में लड़कों में विजेता कक्षा 9वीं बी के दीपेंद्र सिंह येलो हाउस व उपविजेता  कक्षा 10वीं ए के  बलवान सिंह शेखावत ग्रीन हाउस रहे वहीं लड़कियों में विजेता कक्षा 10वीं ए की  दिव्यांशी वर्मा ब्लू हाउस व  उपविजेता कक्षा 11वीं कला वर्ग की रिवांशी येलो हाउस रही। ग्रुप सी में लड़कियों में विजेता कक्षा 8वीं ए की जेसिका सोलंकी  रेड हाउस व उपविजेता कक्षा 8वीं बी की माही मीना येलो हाउस रही वहीं लडको में विजेता कक्षा 8वीं ए के अभिनव  रेड हाउस व  उपविजेता कक्षा 8वीं बी वंश ग्रीन हाउस रहे।

ग्रुप बी में लड़कियों में  विजेता कक्षा 5 बी की  मेघा येलो हाउस व उपविजेता कक्षा 5 बी की हरलीन ग्रीन हाउस रही। वहीं लडको में  विजेता कक्षा 3 बी के पराग  ब्लू हाउस व उपविजेता कक्षा 5 बी के नैतिक  रेड हाउस रहे। इंटर-हाउस शतरंज टूर्नामेंट 2024 का आयोजन श्री नरेंद्र शर्मा और श्री उत्तम कासनिया, पीटीआई द्वारा सफलतापूर्वक किया गया, जिसमें सभी समूहों के छात्रों की भागीदारी और उत्साह रहा। विद्यालय प्राचार्य श्री एल बी सुब्बा ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी व प्रत्येक प्रतिभागी को असफलता को भुलाकर निरंतर आगे बढ़ने के के लिए प्रेरित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।