स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
135

हनुमानगढ़। पृथ्वी दिवस के मौके पर जंक्शन के सचखण्ड कॉन्वेट स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षक व छात्रों ने पर्यावरण का संतुलन के लिए सचेष्ट रहने, वर्ष में कम से कम एक पेड़ लगाने प देखभाल करने, तालाब, नदी व पोखरे को प्रदूषित नहीं करने, आवश्यकता अनुसार ही बिजली संचालित उपकरण का प्रयोग करने, कूडा, कचरा कूड़़ेदान में डालने, प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, पशु पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखने, नजदीक का काम पैदल या साइकिल से करने, कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करने की शपथ ली। विद्यालय संस्थापक मलकीत सिंह मान ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना आवश्यक है। इसलिए हर बच्चे को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे पौधरोपण करेंगे। पेड़-पौधों की देखभाल करेंगे। पृथ्वी दिवस पर विद्यालय में नवाचार करते हुए प्रत्येक विद्यार्थी के जन्मदिवस पर बच्चे को उपहार में एक पौधों भेंट करने की शुरूवात की। सोमवार को विद्यालय में समस्त विद्यार्थियों ने 200 पौधों का रोपण कर उनकी सार संभाल का संकल्प लिया।इस मोके पर प्रिंसिपल डॉक्टर रमेश पारीक सचिव हरबीर सिंह रणजीत सिंह परविंदर कोर मोजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।