माई टीवीएस जोड़ियक कार एक्सपर्ट का शुभारम्भ

0
146
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में माई टीवीएस जोड़ियक कार एक्सपर्ट का शुभारम्भ सभापति सुमित रणवां ने फीता काटकर किया। संस्था संचालक राजेश कालड़ा, विकास कालड़ा व कपिल कालड़ा ने बताया कि उक्त संस्थान पर कार चालकों को कार संबंधी हर सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होने बताया कि संस्था में कार सर्विस, एसी सर्विस, बम्पर रिपेयरिंग, फुल बॉडी पेन्टिंग, डेन्ट रिपेयर, कार स्पा, लाईन्मेन्ट, माईलेज, कार वॉश वेक्स, रबिंग पॉलिश सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। उन्होने बताया कि संस्था में अनुभवी मैकनिक्स द्वारा आधुनिक तकनीक के माध्यम से कार्य सम्पादित किया जायेगा और शहरवासियों द्वारा अपने नजदीक आधुनिक रूप से कार संबंधी समस्याओं का समाधान उपलब्ध रहेगा। अतिथियों ने कहा कि हमारे शहर का सौभाग्य है जो कि माई टीवीएस की सेवाएं हमारे शहरवासियों को मिलेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।