हनुमानगढ़। अंबेडकर नवयुवक संघ ग्राम जंडावाली व स्वाभिमान जन जागृति एकता मंच द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह की श्रखला में भव्य शोभायात्रा शनिवार को निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी बलराज सिंह दानेवालिया, प्रदेश अध्यक्ष नारायण नायक स्वाभिमान जन जागृति एकता मंच रेलवे एससी एसटी यूनियन के पूर्वसचिव हेमचंद मांड्या थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबेडकर नवयुवक संघ अध्यक्ष राकेश मेहरा सीताराम रोलन ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले एवं बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर की। कार्यक्रम के तहत अंबेडकर नवयुवक संघ ग्राम पंचायत जंडावाली के सदस्यों ने अतिथियों का पगड़ी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
अतिथियों ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयकारों के साथ रवाना किया। शोभा यात्रा गांव के मुख्य मुख्य मार्गो से होती हुई शाम 6:00 बजे संपन्न हुई शोभायात्रा में पूरा दिन सामाजिक जन चेतना एवं समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना, नशे से दूर रखना और सामाजिक कुरीतियों को भूलाने का संदेश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव अंबेडकर ने देश हित खासकर गरीब, मजदूर, श्रमिक, कमजोर, शोषित वर्ग के उत्थान के लिए जो कार्य किए वो आज भी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। बाबा साहेब की नीति व लोकतांत्रिक संविधान के कारण ही आज देश दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश कर रहा है। पूरा संसार भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली की सराहना करता है।
उक्त आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष राकेश मेहरा, सीताराम घोयल, हरिराम चौहान, मिठू राम चालिया, मोहनलाल मूंड़ार, सुखराम मेहरडा ,जगदीश रोलन ,राजकुमार मेहरडा, धनाराम फौजी ,किशन लाल कुम्हार ,भागीरथ मेहरडा, हजारीलाल, भानी राम सहित अन्य सदस्य जुटे रहे। ज्ञात रहे कि लोकसभा चुनाव होने के कारण 14 अप्रैल को उक्त रैली का आयोजन नहीं किया जा सका था, चुनाव संपन्न होते ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाबा साहब की 133 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।