शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के जहाजपुर उपखंड शकरगढ़ पंचायत में भारतीय जनता पार्टी के अमित शाह ने लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी सभा में लगभग 13 मिनट के भाषण में कांग्रेस को आडे हाथ लिया और गुस्से की आंख से कांग्रेस में नीति नीयत और नेता नहीं होने की बात कही बचपन अपने 10 साल का हिसाब देते हुए 25 साल का विजन भीलवाड़ा की जनता को बताया जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य अमित शाह ने भीलवाड़ा लोकसभा सीट के लिए भीलवाड़ा प्रत्याशी के लिए और भाजपा के लिए वोट मांगे और अपने उद्बोधन में बताया कि भीलवाड़ा के लिए संसद के माध्यम से 70हजार गरीबों को आवास3 लाख 36हजार माताओ को गैस कनेक्शन 5 लाख शौचालय किसान सम्मन निधि 3लाख50हजार किसानों का फायदा मेडिकल कॉलेज एवं दो मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग एवं वंदे भारत ट्रेन आदि फायदे भीलवाड़ा जिले के बताएं अमित शाह ने 10 साल का हिसाब और 25 साल का भजन बताते हुए बताया कि मोदी की गारंटी है कि 2047 में भारत पूर्ण विकसित होगा और अर्थतंत्र में तीसरे नंबर पर रहेगा समान नागरिकता 80 करोड लोगों को मुक्त राशन 70 साल से ज्यादा का आयुष्मान योजना का फायदा 3 करोड नए घर घरों में गैस की पाइपलाइन सूर्य किरण से मुक्त बिजली का बिल 3 करोड नई लखपति दीदी आदि का विजन बताया.
अमित शाह ने कांग्रेस को आडे हाथ लेते हुए 70 सालों तक धारा 370 के माध्यम से आरोप लगाया कि आतंकवाद को बढ़ावा दिया भाजपा सरकार आने के पश्चात 5 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धारा 370 हटाई गई भारत को कश्मीर का अंग बनाया राम मंदिर को बोलते हुए कहा कि कांग्रेस राम मंदिर बनाना नहीं चाहती थी नरेंद्र मोदी के आने के बाद कोर्ट के माध्यम से फैसला भी आया रामलीला आजाद हुए अपने घर में विराजित हुए एवं मंदिर भी बना कांग्रेस पार्टी राम मंदिर प्रतिष्ठा में नहीं गई जिसका हिसाब जनता लेगी ट्रिपल तलाक हटाना 33% आरक्षण विधानसभा में महिलाओं को देना नई संसद बनाना कर्तव्य पथ का निर्माण करना अंग्रेजों को कानून को हटाकर भारतीय कानून बनाना 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन 12 करोड़ शौचालय 4 करोड़ घर 10 करोड़ उज्वला के लिए गैस कनेक्शन 14 करोड़ नल में जल 123 करोड़ करोना का टीका लगाकर भारतीयजनता को सुरक्षित करना और राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह मोदी का टीका इसे जनता को नहीं लगाये और कहा कि शर्म करो राहुल गांधी महामारी के समय भी राजनीति पाकिस्तान पर बोलते हुए कहा कि पुलवामा का बदला दसवे दिन सर्जिकल हेयर स्टाइल कर कर पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद का सफाया किया नॉर्थ ईस्ट में शांति नक्सलवाद समाप्ति के कगार पर एवं देश सुरक्षित है कांग्रेस के समय देश अर्थव्यवस्था में 11 नंबर पर था इस समय अर्थव्यवस्था में पांचवें नंबर पर है चंद्रमा पर भारत का ज्ञान दक्षिण ध्रुव पर पहुंचने वाला भारत पहला देश है जिसे शिव शक्ति सपोर्ट का नाम दिया गया एवं भारतीय तिरंगा लहरायाअमित शाह ने भीलवाड़ा की जनता से कहा कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएं और भारत को अर्थव्यवस्था में तीसरे नंबर पर पहुंचाएं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।