शाहपुरा मनरेगा श्रमिकों के बीच स्वीप का सतरंगी कार्यक्रम आयोजित

0
100

एमपी मीणा- शाहपुरा जिला मुख्यालय पर निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मनाये जा रहे सतरंगी सप्ताह के तहत द्वितीय दिवस पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी निरमा विश्नोई एवं स्वीप नोडल अधिकारी चूना राम विश्नोई के निर्देश पर शाहपुरा ग्राम पंचायत तहनाल में तेजा जी चौक पर नरेगा श्रमिकों को मतदाता जागरूकता गीतों एवं नृत्य के माध्यम से आगामी लोकसभा आम चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। स्वीप प्रभारी ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले में इंद्रधनुषी सतरंगी सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति सजग एवं जागरुक किया जा रहा है। जिसमें स्वीप टीम शाहपुरा के अशोक कुमार शर्मा, दिनेश जांगीड़, शिव चरण शर्मा, कैलाश कोली, भगवान गोस्वामी एवं भगवती जीनगर ने मनरेगा श्रमिकों को अपना फर्ज़ निभायेंगे वोट डालने जायेंगे थीम पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात सहायक प्रशासनिक अधिकारी सूर्य प्रकाश शर्मा ने सभी श्रमिकों को मतदान की शपथ दिलाते हुए मतदान का महत्व समझाया तथा सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी सांवर लाल तिवाड़ी, बीएलओ पवन कुमार छीपा , घनश्याम सिंह राणावत,राम लाल गुर्जर, शैतान गुर्जर,शीमला देवी,मनभरी,रसाली देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित कई महिला पुरुष मनरेगा श्रमिक थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।