क्या है जॉम्बी ड्रग? इस देश में तुरंत लगी इमरजेंसी, जानिए क्या है मामला?

सिएरा लियोन के राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो ने अपने बयान में कहा, "हमारा देश वर्तमान समय में नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन, विशेष रूप से सिंथेटिक ड्रग कुश के प्रभाव की वजह से अस्तित्व के खतरे का सामना कर रहा है।

0
808

पश्चिमी अफ्रीकी देश सिएरा लियोन इन दिनों काफी चर्चा में है। अचानक राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो ने देश में राष्ट्रीय आपातकाल (africa zombie drug) घोषित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफ्रीकी देश सिएरा लियोन के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। यहां पर लोगों को इंसान की हड्डियों से बनाई जाने वाली साइकोएक्टिव ड्रग की लत लग गई है, जिसकी वजह से लोग कब्रों को खोद रहे हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ड्रग ‘कुश’ को अलग-अलग प्रकार के विषाक्त पदार्थों को मिलाकर बनाया जाता है, जिसमें एक प्रमुख हिस्सा मानव की हड्डियां भी हैं। इस ड्रग के आदी हो चुके लोग कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ड्रग के सेवन से लोगों के शरीर में सूजन आ गई है। लोगों का कहना कि वह इस ड्रग की लत से छुटकारा पाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: इतिहास में पहली बार अरबपति महिला ने लगाया करोड़ों का चूना, मिली सजा-ए-मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  सिएरा लियोन के राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो ने अपने बयान में कहा, “हमारा देश वर्तमान समय में नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन, विशेष रूप से सिंथेटिक ड्रग कुश के प्रभाव की वजह से अस्तित्व के खतरे का सामना कर रहा है।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या के भाई ने बिजनेस में की धोखाधड़ी, मामले हुई गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला?

उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं के इस्तेमाल करने वालों के मृत्यु दर में वृद्धि” हई है। उन्होंने बताया कि नशे को खत्म करने के लिए एक टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। हर जिले में नशे की लत से पीड़ित लोगों की देखभाल और सहायता करने के लिए केंद्र बनाए जा रहे हैं, जहां प्रशिक्षित पेशेवरों का पर्याप्त स्टाफ होगा।

ये भी पढ़ें: iPhone पर पेगासस स्पायवेयर अटैक, Apple ने किया 91 देशों को अलर्ट, जानें मामला?

छह साल पहले सामने आया पहला केस
पश्चिम अफ्रीकी देश में यह मादक पदार्थ पहली बार लगभग छह साल पहले सामने आया था। इसका सेवन करने वाला इंसान कई घंटों तक नशे में रहता है। यह ड्रग सिएरा लियोन में एक बेहद गंभीर समस्या बन गई है। इसके डीलर कथित तौर पर गंभीर लुटेरे बन चुके हैं, जो मांग पूरी करने के लिए हजारों कब्रों से कंकालों को चुरा रहे हैं।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।