चेटीचंड महोत्सव हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न

0
112

हनुमानगढ़। पूज्य सिंधी पंचायत हनुमानगढ़ टाउन में आयोजित हो रहे पांच दिवसीय श्री झूलेलाल जयंती महोत्सव बड़े ही   उत्साह के साथ संपन्न हुआ। आज के कार्यक्रम में मुझे सिंधी पंचायत के अध्यक्ष खजान चंद शिवनानी ने ध्वजारोहण के साथ आगाज किया, श्री झूलेलाल मंदिर सेवा समिति के बाबासाहेब गिरधारी लाल ककुवानी अखंड ज्योत का प्रारंभ किया। इसके बाद सिंधी समाज की युवाओं ने बाइक रैली निकाल कर अपनी सभ्यता एवं संस्कृति का परिचय दिया। इसके बाद झूलेलाल की शोभायात्रा शुरू की गई। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां भगवान श्री झूलेलाल,  संत टेउं राम, संत कंवर राम व हमारे शहीद हेमू कालाणी की झांकियां प्रस्तुत की गई ।कार्यक्रम में शोभायात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर सिंधी सभ्यता की पहचान डांडिया नृत्य एवं छेज का कार्यक्रम किया गया।

समाज के सदस्य मुरलीधर ने आग की कलाबाजियां दिखाई जिसको देखकर पब्लिक ने दांतो तले उंगलियां दबा ली। कार्यक्रम में अध्यक्ष खजान चंद शिवनानी ने बताया कि हर वर्ष हम श्री झूलेलाल के जन्मोत्सव को बड़े हर्षाेल्लास के बनाते हैं। हमारा कारोबार पूर्णतया बंद रहता है, हम अपने कारोबार को बंद करके झूलेलाल उत्सव को बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाते हैं और लगातार तीन-चार दिन तक इस उत्सव को विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा सम्पन्न करते हैं। भारतीय सिंधु सभा के जिला अध्यक्ष घनश्याम दास मेघवानी ने बताया कि आज का दिन हमारे लिए बड़ा ही सौभाग्य का दिन है आज 10 अप्रैल श्री झूलेलाल जयंती के साथ-साथ सिंधी भाषा दिवस भी है आज ही के दिन 1967 को हमारी सिंधी भाषा को मान्यता मिली थी।

यह कार्यक्रम हमारे समाज में एकता में भाईचारे का संदेश देते हैं और सभी स्त्री पुरुष महिलाएं मिलकर इस महोत्सव में भाग लेते हैं। इस कार्यक्रम में मेला प्रभारी खेमचंद तेजवानी, बालकिशन करमचंदानी, समाज के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण लालवानी, मुरलीधर सखीजा, मनोहर बाबानी, पवन टेकवानी, मुरलीधर सखीजा, सोनी खेमनानी,  फतूराम बाबानी, जयकिशन आयलानी, नारायण दास ककुवानी, अशोक शिवनानी, नरेंद्र शिवनानी, प्रदीप ज्ञानानी, विनोद चंदा, गोविंदराम टेकवानी, सोनी, सोनू मेघवाणी, सुमित,प्रदीप ज्ञानानी ललित प्रेमजानी, अशोक भगनानी, सोनू बाबानी, लाला बोदीजानी, सहित हजारों की संख्या में सिंधी समाज के लोग उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।