हनुमानगढ़। हाउसिंग बोर्ड में महिला मंडल की ओर से गीता सदन में गणगौर महोत्सव का आयोजन किया गया। महिलाओं ने गणगौर की विधिवत पूजा अर्चना कर सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला मंडल सदस्य सुशीला व इंद्रा ने बताया कि हर वर्ष संस्कृति को जिंदा रखने के उद्देश्य से गणगौर पूजन का आयोजन किया जाता है, जिसमें पूरे मोहल्ले की महिलाएं व कन्याए उत्साह से भाग लेती है। भगवान महेश और ईसर गणगौर के पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। महेश वंदना व गणगौर पर कई नृत्य, नाटक और गीतों की प्रस्तुति दी गईं। सभी महिलाएं पूरे श्रृंगार के साथ सज धजकर कार्यक्रम में शामिल हुई। सीनियर महिलाओं के लिए नखराली गणगौर और जूनियर महिलाओं के लिए मिसेज गणगौर प्रतियोगिता हुई, जो कार्यक्रम में आकर्षण थी। उन्होंने बताया कि उक्त महोत्सव का समापन 11 अप्रैल को गणगौर विसर्जन के साथ होगा। इस मौके पर चंद्रकला ,तारा ,विजयलक्ष्मी, विनीता, प्रेम, जय, मेघा ,रानी ,सोनू ,शिवानी, तूलिका ,काव्य, भूमि , कुमुद सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।