राजस्थान में चैत्र शुक्ल तृतीया को गणगौर पर्व धूमधाम से मनाया

0
102
हनुमानगढ़। राजस्थान में चैत्र शुक्ल तृतीया को गणगौर पर्व धूमधाम से मनाया गया। इसको लेकर शहर के विभिन्न मोहल्लों में भी गणगौर पूजन शुरू हो चुका है। 16 दिवसीय इस कार्यक्रम को लेकर विवाहित महिलाओं से लेकर कन्याओं में भी उत्साह नजर आ रहा है। जंक्शन के भट्टा कॉलोनी में महिला मंडली द्वारा गणगौर महोत्सव के तहत रविवार को विशेष पूजा का आयोजन किया।  महिलाएं सामूहिक रूप से पूजन कर मंगल गीतों के साथ पर्व की खुशियां मना रही थी। इस दौरान महिलाओं के लिए बेस्ट गणगौर, बेस्ट ईशर, बेस्ट डांस सहित कई प्रतियोगिता भी रखी गई। जिसमें महिलाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। आयोजन समिति सदस्य अनुपमा व मोनिका विजय ने बताया कि महिला मंडली द्वारा हर वर्ष गणगौर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त महोत्सव के तहत 11 अप्रैल को गणगोर विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि पति के लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य की कामना के साथ विवाहित महिलाएं इस व्रत को करती है वहीं कन्याएं अच्छे वर की प्राप्ति के लिए इस व्रत को करती हैं। इसमें कुंवारी कन्या से लेकर विवाहित स्त्री भगवान शिव व माता पार्वती का पूजन करती हैं। ऐसी मान्यता है कि शादी के बाद पहला गणगौर पूजन मायके में किया जाता है। इस पूजन का महत्व अविवाहित कन्या के लिए अच्छे वर की कामना को लेकर रहता है, जबकि विवाहित स्त्री अपने पति की दीर्घायु के लिए पूजन करती हैं। इसमें अविवाहित कन्या पूरी तरह से तैयार होकर और विवाहित स्त्री सोलह श्रृंगार करके पूरे सोलह दिन पूजन करती हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।