नई दिल्ली: रांची में तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक फिर से भारतीय कप्तान विराट कोहली पर निशाना साधते हुए उन्हें खेल की दुनिया का डोनाल्ड ट्रंप बताया है। ‘द डेली टेलीग्राफ’ में प्रकाशित एक लेख में भारतीय कप्तान विराट की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की गई है। अखबार के लेख में लिखा है, ‘विराट खेल की दुनिया के डोनाल्ड ट्रंप बन गए हैं। राष्ट्रपति ट्रंप की तरह ही विराट ने भी हर चीज के लिए मीडिया को दोषी ठहराना शुरू कर दिया है।’
हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावसकर का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, ऑस्ट्रेलियाई टीम का सपोर्ट स्टॉफ है अाैर भारत काे उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अब तक हुए तीन मैचों के दौरान खेल से ज्यादा विवाद सुर्खियों में रहे हैं। पहले डीआरएस विवाद, उसके बाद तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा विराट की चोट का मजाक उड़ाना।
इसी बीच महानायक बिग-बी यानी अमिताभ बच्चन का समर्थन विराट को मिला है। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली को क्रिकेट का ‘डोनाल्ड ट्रंप’ कहा था। इस पर अमिताभ ने ट्वीट कर पलटवार किया और लिखा- ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विराट को खेल की दुनिया का ट्रंप कह रही है। उन्हें विजेता और प्रेजीडेंट मानने के लिए शुक्रिया!
T 2471 – Aussi media calls Virat, Donald Trump of sports !! … thank you Aussi media for accepting that he is a winner and the PRESIDENT !! pic.twitter.com/ZOoNtuhtC2
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) 21 March 2017
बता दें कि भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मंगलवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अॉस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ पर बड़ा हमला किया था। विराट ने स्मिथ पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहर्ट का अपमान किया है। कोहली ने कहा था कि कुछ अॉस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने फरहर्ट पर तंज कसे थे। हालांकि कंगारू टीम ने इन आरोपों का खंडन किया था।
विराट ने कहा था कि 4-5 अॉस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट्रिक का नाम ले रहे थे, मुझे नहीं पता क्यों। वह हमारे फिजियो हैं और हमारा इलाज करना उनका काम है। उन्होंने मीडिया से कहा था कि आपको पूछना चाहिए कि वह उनका नाम क्यों ले रहे थे। जब कोहली से एक अॉस्ट्रेलियाई पत्रकार ने ग्लेन मैक्सवेल द्वारा मजाक उड़ाए जाने की घटना के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने कहा था, यह काफी हास्यास्पद है कि हमारे लोग प्राथमिक तौर पर क्रिकेट के बारे में पूछ रहे हैं और आप विवादित चीजों पर सवाल कर रहे हैं, लेकिन ठीक है। एेसी चीजें मैदान पर होती रहती हैं।
इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:
- SC ने कहा- दोनों पक्ष मिलकर सुलझाएं राम मंदिर का मुद्दा, पक्षों की वार्ता रही नाकाम तो देंगे दखल
- खुशहाली के मामले में पाकिस्तान हमसे आगे, भारत 4 स्थान गिरकर 122वें पर पहुंचा
- RedMi 4A भारत में लॉन्च, इससे सस्ता और दमदार फोन नहीं मिलेगा
- सुनील ग्रोवर ने कहा आप भगवान नहीं, तो कपिल ने दिया उन्हें ऐसा जवाब
- एक्शन में आए योगी, 11 जिलों में बनेगी ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’, पुलिस ने जारी किया आदेश
- वीवो वाई66 में है 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 14,990 रुपये में लॉन्च
- स्नैपडील दे रहा है 356 रूपये की EMI पर Samsung Galaxy J3, जानिए इसके फीचर
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ट्रेंडिग खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)