झूल्लेलाल महोत्सव का आगाज भव्य शोभायात्रा से किया

0
153

हनुमानगढ़। पूज्य जिला सिंधी महापंचायत हनुमानगढ़ द्वारा झूल्लेलाल महोत्सव का आगाज भव्य शोभायात्रा से किया गया। शोभायात्रा जंक्शन सब्जी मण्डी से संतशिरोमणी गुलराज उदासीन, पूज्य जिला सिंधी महापंचायत के जिलाध्यक्ष विजय पेशवानी, महासचिव मूलचंद भागनानी द्वारा जय झूलेलाल के जयकारों के साथ रवाना किया। शोभायात्रा सब्जी मण्डी हनुमानगढ़ जंक्शन से शुरू होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए सुरेशिया, गांधीनगर, हाउसिंग बोर्ड होते हुए जंक्शन कार्यक्रम स्थल रिद्धेश्वर पैलेस पर समपन्न हुई। शोभायात्रा में पुरूष भजनों पर झूमते हुए व पीछे पीछे दुपहिया वाहनों व उसके पीछे कारों गाडियों पर सवार होकर जयकारों के साथ शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। शोभायात्रा का जगह जगह सिंधी समाज व विभिन्न संगठनों के सदस्यों द्वारा पुष्पवर्षा कर व भण्डारे लगाकर स्वागत किया गया।

जिलाध्यक्ष विजय पेशवानी ने बताया कि रविवार को सुबह 9 बजे से झूल्लेलाल महोत्सव के तहत हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले से सिन्धी समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित होंगे। इस अवसर पर मशहूर रेडियो, टी.वी व यूट्यूब कलाकार व सिंगर लता लालवानी द्वारा सिन्धी भजन कार्यक्रम आयोजित होगा व जयपुर से संत शिरोमणि महाराज श्री गुलराज जी उदासीन द्वारा सत्संग होगा। इस कार्यक्रम में नई दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार श्रीकान्त जी भाटिया भी उपस्थित रहेंगे। सिन्धी समाज के सभी बन्धुजन, महिलाऐं, बच्चे, परिवार सहित इस मेले में पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में सिन्धी डांडिया छेज प्रतियोगिता, सिन्धी शहनाई पार्टी की प्रस्तुति व बेहराणा मण्डलियों द्वारा सिन्धी भजन गायन व नृत्य प्रतियोगिता भी होंगी। इस महोत्सव में आऐ हुऐ समाज के सभी श्रधालुओं के लिये भोजन व भण्डारे की सम्पूर्ण व्यवस्था मेला स्थल पर रखी गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।