निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का समापन

0
100

हनुमानगढ़। टाउन यूथ वीरांगनाओं द्वारा टाउन के शुभम ब्यूटी पार्लर में निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षका सुषमा वर्मा द्वारा वीरागनाओं को नेट आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। यूथ वीरांगना मीनाक्षी ने बताया आज के महँगाई के दौर में परिवार चलाना बहुत ही मुश्किल है इस लिए घर की महिलाओं व लड़कियों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए हमारी संस्था द्वारा निशुल्क नेल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया है। यूथ वीरांगनाओ द्वारा समाजहित में अन्य कार्य जैसे गरीब कन्या की शादी में सहयोग,जरूरतमंद परिवार को राशन देना, वृद्धजनों का चेकअप करवाना आदि कार्य किये जाते है । इस मौके पर ज्योति, मीनाक्षी, इशाना, भावना व अन्य वीरांगनाओं मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।