पूर्व सांसद एवं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने नामांकन भरा मंदिर निर्माण से देश की समस्या का निवारण नहीं होता

0
117

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व सांसद एवं राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी ने भीलवाड़ा लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता सीपी जोशी ने भीलवाड़ा निर्वाचन अधिकारी के समक्ष रामलाल जाट अशोक चांदना धीरज गुर्जर के साथ बुधवार दोपहर 11:30 बजे करीब भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्चात सीपी जोशी ने बताया कि कार्यकर्ताओं को कहने पर चुनाव लड़ा जा रहा है 10 साल पूर्व चंबल का पानी भीलवाड़ा में लाया था और तब कहा था पानी की व्यवस्था करूंगा तभी वापस चुनाव लड़ूंगा.

गांव के गरीब के बच्चे बेरोजगार हैं मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि मंदिर बनने से देश की समस्या का निवारण नहीं होता धर्म और आस्था व्यक्तिगत है देश का निर्माण नीति बनने से होता है देश में आजादी के बाद सोमनाथ मंदिर का निर्माण कांग्रेस पार्टी द्वारा करवाया गया भीलवाड़ा क्षेत्र में 10 साल पहले भी जो मुद्दे थे आज भी वही है जिसमें बेरोजगारी महंगाई पानी की समस्या मुख्यतः है नौजवानों को जानना चाहिए कि देश की आजादी के बाद 1947 से 2014 तक कांग्रेस की नीतियों से विश्व में देश का नाम मुख्य शक्तियों में आया था गोरतलब है कि भीलवाड़ा लोकसभा सीट में शाहपुरा जहाजपुर,हिंडोली,मांडलगढ़, मांडल ,गंगापुर आसींद भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र शामिल है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।