लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी जान फुककर जुटे

0
156

हनुमानगढ़। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी जान फुककर जुटे हुए है और प्रत्याशी कुलदीप इन्दौरा को भारी बहुमत से श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से जीताने के लिए आश्वस्त है। मंगलवार को लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप इन्दौरा के हनुमानगढ़ दौरे के दौरान ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नैशनल कॉडिनेटर हरदीप सिंह चहल, पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, पूर्व मंत्री पवन गोदारा, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड, ़जिला प्रमुख कविता मेघवाल, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल सहित अन्य नेताओं ने अनेकों जनसभाओं को संबोधित किया। इसी के दौरान जंक्शन हाउसिंग बोर्ड में  पार्षद गुरदीप सिंह चहल के निवास पर नैशनल कॉडिनेटर हरदीप सिंह चहल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इन्दौरा का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान सैकड़ों हाउसिंग बोर्ड निवासियों ने कुलदीप इन्दौरा को सर्मथन दिया।

इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नैशनल कॉडिनेटर हरदीप सिंह चहल ने कहा कि यह मौका सौभाग्य से देश की जनता को मिला है, जब वह पिछले 10 साल में आमजन पर हुई महंगाई की मार, बेरोजगारी की मार का बदला ले सकते है। उन्होने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार झुठी गारंटी के सपने दिखाकर दो बार सत्ता प्राप्त कर चुकी है और अब इतने सत्ता लोभी हो चुके है कि आमजन की समस्याओं से उन्ही किसी तरह का सरोकार नही रहा है। उन्होने लोकसभा क्षेत्र के निवासियों से अपील कि है कि प्रचण्ड बहुमत से 19 अप्रैल को भाई कुलदीप इन्दौरा के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस को विजयी बनाये। कुलदीप इन्दौरा ने कहा कि आज देश में हर जगह आंदोलन हो रहे हैं। ऐसे में आमजन आशा भरी निगाह से कांग्रेस व इंडिया गठबंधन की तरफ देख रहा है। देश की ज्वलंत समस्याओं को लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार यात्राएं कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से सक्रियता के साथ अपना पूरा समय अपने इलाके में लगाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस वास्तव में पावर इंजन की सरकार देगी। वक्ताओं ने केंद्र सरकार को जमकर घेरा। उनका कहना था कि चुनाव में जनता को बदलाव का मौका मिलता है। इस बार लोकसभा चुनाव के जरिए जनता के पास अवसर आया है।

इलाके में लोगों ने पिछले पांच साल में जो परेशानियां झेली हैं, इससे वे निजात पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनता वर्तमान में कई समस्याएं झेल रही है, लेकिन उन्हें उससे निजात पाने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। इस मौके पर ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष मनमोहन सोनी, जगतार सिंह, रिछपाल सिंह मान, जंगीर सिंह सिधू, अशोक नंदा, लवदीप सिंह बुट्टर, प्रदीप गजरा, मेजर सिंह, बुटा सिंह, जलंधर, रवि मान, टिका सिंह मान, करनैल सिंह, अमर सिंह, नरेन्द्र डालमिया, मदन सियाग, बलविन्द्र सिंह बराड़, जलंधर सिंह बराड़, हरजिन्द्र सिंह सैनी, बख्तावर सिंह, शाहरूख खान, आमीर खान, प्रेम चंद, विजय सिंह चौहान, प्रेम नायक, सुरेन्द्र खटीक, मेजर सिंह, जगदेव सिंह सैनी, लाल खान, कादरी, बप्पा खान, सुनील वर्मा, जगतार सिंह, कुलदीप सिंह सतीपुरा, आशीष बिश्नोई, गुरजीत सिंह सिधू, उपेन्द्र सिंह चहल, मोहन गोदारा व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।